Home टेक Redmi Note 15 Pro 5G के बजाय सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी समेत...

Redmi Note 15 Pro 5G के बजाय सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी समेत इन 3 फोन्स पर लगा सकते हैं दांव, बैटरी, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक सब है तूफानी; जानें डिटेल

Redmi Note 15 Pro 5G: रेडमी नोट 15 प्रो 5जी अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है। इसे जल्द ही भारत में उतारा जा सकता है। मगर इसकी बजाय इन 3 फोन्स पर आप दांव लगा सकते हैं।

Redmi Note 15 Pro 5G
Redmi Note 15 Pro 5G, Photo Credit: Google

Redmi Note 15 Pro 5G: स्मार्टफोन मार्केट में इस वक्त कई आगामी फोन्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसमें रेडमी नोट 15 प्रो 5जी का नाम भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है इस फोन को जल्द ही इंडियन बाजार में लाया जाएगा। इसे लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में कुछ संभावित स्पेक्स जानकर आपको खुशी हो सकती है। वहीं, अगर आप रेडमी कंपनी के इस फोन की बजाय किसी अन्य विकल्प को तलाश रहे हैं, तो आगे इस आर्टिकल में 3 दमदार मोबाइल की जानकारी दी गई है। यह 3 ऑप्शन रेडमी फोन के बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Redmi Note 15 Pro 5G की बजाय रियलमी 15 प्रो 5जी को चुनें

फोन मेकर रियलमी ने रियलमी 15 प्रो 5जी फोन में 6.8 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए 7000mAh की बैटरी और 80 वाट का चार्जर दिया गया है। बैक पैनल पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया गया है। आगे की तरफ 50एमपी का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है।

बेहतर रहेगा सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी मोबाइल में 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने इसमें सैमसंग एक्सिनोस 1480 चिपसेट जोड़ा है। इसमें 12जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज का विकल्प मिलता है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 25 वाट का चार्जर आता है। कैमरा सेटअप में तीन सेंसर दिए गए हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी, 12एमपी का अल्ट्रावाइड और 5एमपी का मैक्रो लेंस मिलता है। आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।

ओप्पो के13 टर्बो 5जी पर लगा सकते हैं दांव

मोबाइल निर्माता ओप्पो ने अपने दमदार फोन ओप्पो के13 टर्बो 5जी में 6.8 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर को जोड़ा है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80वाट का चार्जर आता है। बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का मोनो सेंसर दिया गया है। सामने की ओर, 16एमपी का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।

स्पेक्सरेडमी नोट 15 प्रो 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा20MP

रेडमी नोट 15 प्रो 5जी में मिल सकती हैं ये दमदार स्पेसिफिकेशन्स

उधर, रेडमी नोट 15 प्रो 5जी मोबाइल इस साल अगस्त में चीन में लॉन्च हुआ था। हालिया लीक्स की मानें, तो इसमें 6.83 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है। फोन मेकर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दे सकती है। इसमें पावर के लिए 7000mAh की बैटरी के साथ 45 वाट का फास्ट चार्जर आ सकता है। बैक पैनल पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जबकि आगे की तरफ, 20एमपी का सेल्फी शूटर मिलने का अनुमान है। कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे फरवरी 2026 तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version