Google Pixel 11 Series: फ्लैगशिप फोन्स की जब भी होगी, तो एप्पल आईफोन के बाद गूगल पिक्सल मोबाइल का नाम जरूर लिया जाएगा। ऐसे में कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी अपनी अगलीफोन सीरीज पर तेजी से काम कर रही है। आगामी गूगल पिक्सल 11 सीरीज में डिजाइन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा सेटअप तक में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं, कई अन्य लीक्स की मानें, तो अपकमिंग प्रीमियम फोन में कई एडवांस एआई खूबियों को भी जोड़ने की योजना है।
कब तक दस्तक देगी Google Pixel 11 Series?
ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 11 सीरीज को सितंबर 2026 तक मार्केट में उतारने की तैयारी है। हालांकि, लॉन्च को लेकर कई अन्य लीक्स में इस बात पर बल दिया जा रहा है कि फोन कंपनी अपनी नई फोन सीरीज को सितंबर 2026 से पहले ही पेश कर सकती है।
गूगल पिक्सल 11 सीरीज की अनुमानित कीमत
अपकमिंग फ्लैगशिप गूगल पिक्सल 11 सीरीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो बताया जा रहा है कि इसका दाम 79999 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।
प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक में होंगे ये अहम बदलाव
वहीं, गूगल पिक्सल 11 सीरीज को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें नई चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, इसमें गूगल टेंसर 6 प्रोसेसर को नई क्षमताओं के साथ लाने की तैयारी है। साथ ही इसमें बड़ा और एडवांस कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो कि फोन को जल्दी गर्म होने से रोकने का काम करेगा। इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने की संभावना जताई जा रही है। इसमें 6.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट आने की प्रबल आशंका है। कंपनी इसमें 5500mAh की बैटरी और 65W का वायर्ड चार्जर जोड़ सकती है। बैक पैनल पर 50एमपी का ड्यूल कैमरा और फ्रंट में भी 50एमपी का सेल्फी सेंसर शामिल करने की संभावना है।
| स्पेक्स | गूगल पिक्सल 11 सीरीज की लीक खूबियां |
| रैम-स्टोरेज | 8GB-256 |
| चिपसेट | गूगल टेंसर 6 |
| डिस्प्ले | 6.6 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 5500mAh |
| चार्जर | 65W |
| बैक कैमरा | 50MP+50MP |
| सेल्फी कैमरा | 50MP |
आते ही धूम मचाएंगी ये एआई खूबियां
उधर, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल 11 सीरीज में कई धमाकेदार एआई फीचर्स मिलने का अनुमान है। इसमें फोटो इरेजर 2.0, एआई मैजिक इरेजर, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, नाइट साइट वीडियो प्रोसेसिंग, सर्कल टू सर्च, सिनेमैटिक ब्लर और कई एआई हेल्थ फीचर्स भी जोड़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे यूजर्स को काफी फायदा होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
