Elon Musk: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में अभी भी कई सारे बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह तो आप जानते ही होंगे कि एआई ने अभी तक लगभग हर सेक्टर में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। मगर यह इंसानों के लिए जितना लाभदायक है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है। जी हां, दरअसल, टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने हाल ही में एआई के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। स्पेसएक्स के मालिक ने अपने बयान से लोगों की बड़ी टेंशन को समाप्त कर दिया है। एलन मस्क ने कहा कि भविष्य में काम करना एक विकल्प रह जाएगा। इसके पीछे उन्होंने एआई और रोबोटिक्स को जिम्मेदार ठहराया।
Elon Musk बोले- ‘काम करना ऑप्शनल हो जाएगा’
भारतीय निवेशक और उद्यमी निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में एलन मस्क ने कहा, “मेरा अंदाजा है कि 20 साल से भी कम समय में काम करना ऑप्शनल हो जाएगा, लगभग एक हॉबी की तरह।” उन्होंने आगे कहा, “एआई में लगातार एडवांस वर्जन और रोबोटिक्स में काफी तेजी से सुधार हो रहा है।”
टेस्ला चीफ ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह बात 20 साल से भी कम समय में सच हो जाएगी। शायद 10 या 15 साल में भी। AI और रोबोटिक्स में तरक्की हमें उस पॉइंट पर ले आएगी जहां काम करना ऑप्शनल हो जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने बगीचे में अपनी सब्जियां उगा सकते हैं, या आप दुकान जाकर सब्जियां खरीद सकते हैं।” उन्होंने कहा, “एआई और रोबोटिक्स के दबदबे वाले भविष्य में, पैसा बेमतलब हो सकता है, जैसा कि किताबों में एआई के पॉजिटिव भविष्य के बारे में दिखाया गया है, जहां पैसा नहीं रहेगा।”
एलन मस्क ने एआई चैटबॉट की पॉपुलैरिटी और एडवांस फीचर्स पर किया बड़ा इशारा
स्पेसएक्स प्रमुख एलन मस्क का बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनिया के सबसे पॉपुलर एआई चैटबॉट चैटजीपीटी को 3 साल पूरे हो गए हैं। नवंबर 2022 में ही ओपनएआई ने चैटजीपीटी को सबसे पहले मार्केट में उतारा था। इसके बाद अब तक जीपीटी के 5 वर्जन काफी एडवांस खूबियों के साथ आ चुके हैं। इस एआई चैटबॉट ने लोगों के कई कठिन कामों को आसान बना दिया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क का एआई और रोबोटिक्स को लेकर दिया गया बयान उसी तरफ संकेत करता है। ओपनएआई आने वाले समय में एआई को एक लेवल ऊपर लेकर जाने का काम कर रही है।
