Home टेक Google Pixel Fold फोन की पहली झलक आई सामने, इन फीचर्स से...

Google Pixel Fold फोन की पहली झलक आई सामने, इन फीचर्स से क्या Samsung Galaxy Z Fold 4 फोन को दे पाएगा टक्कर

0

Google Pixel Fold: आने वाली 10 मई 2023 को Google अपना I/O 2023 इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में Google Pixel 7 और Google Pixel Fold फोन को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Google Pixel Fold कंपनी की पहला फोल्डेहबल स्मार्टफोन होगा और मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक इस फोन के डिजाइन के कुछ रेंडर जारी किए गए हैं। ये दिखने में Samsung Galaxy Z Fold 4 से काफी मिलते-जुलते हैं। इस फोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ इसके बैक पैनल पर छोटी कवर डिस्प्ले दिखाई गई है। इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

टिप्स्टर ईवान ब्लास ने शेयर की तस्वीर

दरअसल ईवान ब्लास नाम के एक टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आने वाले Google Pixel फोल्डेबल फोन का फोटो ट्वीट की है। इस फोटो में अंदर का डिस्प्ले भी दिखाया गया है और इस फोन के ऊपर की तरफ पंच होल भी दिखाई दे रहा है। हालांकि इसके डिस्प्ले के ऊपर की तरफ मोटे बेजेल को देखा जा सकता है।

Google Pixel Fold में मिल सकती है ये डिस्प्ले

Google Pixel Fold के मेन डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7.6 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो कि 2208 × 1840 के रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट्स सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं इसका कवर डिस्प्ले 5.8 इंच का हो सकता है और यह भी 120Hz के रिफ्रेश रेट्स को सपोर्ट करेगा।

Google Pixel Fold का कैमरा सेटअप

Google Pixel Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे एक 48MP का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 10.8MP का अल्ट्रा वाइड का कैमरा और तीसरा 10.8MP टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है।

Google Pixel Fold की इतनी हो सकती है कीमत

Google Pixel Fold स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन मीडिया में जारी लीक्स के आधार पर सामने आई खबरों के मुताबिक इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: BAJAJ का ये 36 लीटर का Air Cooler मात्र 211 रुपये की EMI पर अभी खरीदें, गर्मी में ऑफर देख झूम रहे लोग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version