Home टेक Flipkart Big Bachat Days Sale: iPhone 16 Pro समेत इन 2 मिडरेंज...

Flipkart Big Bachat Days Sale: iPhone 16 Pro समेत इन 2 मिडरेंज फोन पर जबरा डिस्काउंट, चंद दिनों में हाथ से निकल जाएगा गोल्डन अवसर

Flipkart Big Bachat Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में iPhone 16 Pro समेत इन 2 मिडरेंज फोन पर जबरा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे काफी तगड़ी सेविंग हो सकती है।

0
Photo Credit: Flipkart , Flipkart Big Bachat Days Sale

Flipkart Big Bachat Days Sale: क्या कोई प्रीमियम फोन जैसे iPhone खरीदना है? अगर हां, तो इस खबर पर खास ध्यान दीजिए। फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल चल रही है। इस सेल में कई फ्लैगशिप और धाकड़ मिडरेंज स्मार्टफोन MRP से कम दाम पर बेचे जा रहे हैं। सेल में कई नाम हैं, मगर Apple iPhone 16 Pro, OPPO K13 5G और Vivo T4 5G फोन के ऑफर्स की जानकारी लेकर आए हैं।

Flipkart Big Bachat Days Sale में iPhone 16 Pro पर 5% की सेविंग

Apple iPhone 16 Pro फ्लैगशिप फोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में धांसू छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसे 5 फीसदी कम दाम पर लेने का मौका है। इस आईफोन को 129900 रुपये के साथ उतारा गया है। मगर डील में इसके लिए 122900 रुपये का भुगतान करना होगा। इस मॉडल को 4.7 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

स्पेक्सApple iPhone 16 Pro
चिपसेटApple A18 Pro
डिस्प्ले6.3 इंच
बैटरी3582 mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Big Bachat Days Sale
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Big Bachat Days Sale में OPPO K13 5G पर करें 21% की बचत

मिडरेंज सेगमेंट में तहलका मचाने वाले OPPO K13 5G फोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में 21 फीसदी की छूट के साथ पोस्ट किया गया है। इसकी असली कीमत 22999 रुपये निर्धारित की गई है। मगर सेल में यूजर्स को 17999 रुपये ही चुकाने होंगे। इस फोन को 4.6 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

स्पेक्सOPPO K13 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 6 Gen 4
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी7000 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में Vivo T4 5G पर होगी 15% की सेविंग

Vivo T4 5G मिडरेंज फोन को Flipkart Big Bachat Days Sale में 15 फीसदी कम दाम पर उतारा गया है। इस फोन की MRP 25999 रुपये रखी गई थी। जबकि ऑफर के तहत इसे 21999 रुपये में खरीद सकते हैं। यूजर्स ने इस फोन को 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

स्पेक्सVivo T4 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी7300 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल से खरीदें ये स्मार्टफोन?

अगर इन दिनों आप किसी नए और ट्रेडिंग स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart Big Bachat Days Sale का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल में Apple iPhone 16 Pro, OPPO K13 5G और Vivo T4 5G पर दमदार छूट के अलावा कई अतिरिक्त फायदे भी ले सकते हैं। इसमें कैशबैक और बैंक ऑफर्स शामिल हैं। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल 14 मई 2025 तक जारी रहेगी।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version