Home टेक Flipkart Big Billion Days Sale: महाबचत! Google Pixel 9 Pro Fold के...

Flipkart Big Billion Days Sale: महाबचत! Google Pixel 9 Pro Fold के साथ इन 2 पॉपुलर फोन्स पर छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, एआई फीचर्स से आसान हो जाएगी लाइफ

Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के साथ 2 अन्य धाकड़ मोबाइलों को सस्ते दाम पर खरीदने का शुभ अवसर है।

Photo Credit: Flipkart, Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale: ऑनलाइन सेल में जिस फ्लिपकार्ट सेल का इंतजार सबको लंबे टाइम से था, वो अब शुरू हो चुकी है। जी हां, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल आ गई है। इस सेल में रोजाना की जरूरत से लेकर कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भी खरीदने पर तगड़ी छूट मिल रही है। इस नवरात्र में अगर आप अपना पुराना फोन बदलना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिल सकता है। इस सेल में गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के साथ 2 अन्य धाकड़ फोन को भी कम प्राइस पर लिया जा सकता है।

Flipkart Big Billion Days Sale में कम हो गया गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड का प्राइस

फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 30 फीसदी की छूट के साथ पोस्ट किया गया है। साइट पर इसका दाम 172999 रुपये तय किया गया है। मगर डील में इसे 119999 रुपये के साथ अपना बनाया जा सकता है। इस फोल्ड फोन को लोगों ने अभी तक 4.6 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड
चिपसेटTensor G4
डिस्प्ले8 इंच-6.3 इंच
बैटरी4650mAh
रियर कैमरा48MP+10.5MP+10.8MP
सेल्फी कैमरा10MP+10MP
Flipkart Big Billion Days Sale
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में इतना गिर गया सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी का दाम

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 11 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। साइट पर इसका प्राइस 134999 रुपये नजर आ रहा है। हालांकि, ऑफर में इसे खरीदने के लिए 119999 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फोन को 4.6 स्टार रेटिंग मिली है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.8 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा200MP+12MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से सस्ते में खरीदें वनप्लस नॉर्ड 5 5जी

वनप्लस नॉर्ड 5 5जी मोबाइल को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 5 प्रतिशत छूट के साथ पोस्ट किया गया है। साइट पर इसका दाम 40999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर इसे लेने के लिए ग्राहकों को 38843 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फोन को 4.6 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

स्पेक्सवनप्लस नॉर्ड 5 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी6800mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से होगा फायदा ही फायदा

मालूम हो कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल साल की सबसे बड़ी सेल मानी जा रही है। इस सेल में फ्लैगशिप मोबाइल से लेकर दमदार मिडरेंज फोन भी कम दाम पर खरीदें जा सकते हैं। इन सभी स्मार्टफोन में धांसू एआई फीचर्स को जोड़ा गया है। ऐसे में रोजाना के कई कामों को आसानी से किया जा सकता है। वहीं, इस सेल में कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ उठाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version