Flipkart Big Billion Days Sale: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर इस समय साल की सबसे बड़ी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 2025 शुरु हो चुकी है। यहां पर तमाम तरह से इलेक्ट्रोनिक सामान से लेकर जरुरत की कई सारी चीजें सस्ती हो गई हैं। अगर आपको भी म्यूजिक सुनने का शौक है और किसी ब्रांडेड ईयरबड्स को खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छी कोई दूसरी डील आपको नहीं मिलेगी। क्योंकि यहां पर Apple, Samsung और SONY सहित 5 बड़े ब्रांडेड ईयरबड्स 55 फीसदी तक की छूट पर मिल रहे हैं। इस ऑफर और डिस्काउंट का लाभ आप उठा सकते हैं।
Apple AirPods Pro ईडयबड्स हुए 8900 रुपए सस्ते
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 2025 में Apple AirPods Pro सेकंड जनरेशन के 35 फीसदी छूट पर मिल रहे हैं।

इस डिस्काउंट के बाद ये 24900 रुपए की जगह 15999 रुपए में मिलेंगे। यहां पर ग्राहक के पूरे 8901 रुपए की बचत होगी। इसके साथ ही एसबीआई और एक्सिस कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य छूट भी पा सकते हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale में सस्ते हुए सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2
Samsung Galaxy Buds 2 ईयरबड्स की कीमतों को भी कम कर दिया गया है। सैमसंग के इन बेहद शानदार ईयरबड्स पर 46 फीसदी की छूट मिल रही है।

इस ऑफर के बाद ये 13990 रुपए की जगह 7499 रुपए में मिलेंगे। यहां पर ग्राहक 6491 रुपए बचा सकते हैं। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पैमेंट करके अन्य डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
सोनी ईयरबड्स पर मिल रही 5000 की छूट
SONY New WF-C510 ईडयबड्स की कीमतों को भी कम कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट की इस सबसे बड़ी सेल में ये ईयरबड्स 55 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

इस ऑफर के बाद ये 8990 रुपए की जगह 3990 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के पूरे 5000 रुपए बचेंगे। ये म्यूजिक का अलग ही आनंद देंगे।
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो की कीमतों में भारी गिरावट
OnePlus Nord Buds 3 Pro को भी बहुत ही कम दामों पर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में बेचा जा रहा है।

इन पर 35 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 3699 रुपए की जगह 2399 रुपए में मिलेंगे। ग्राहक इस पर 1300 रुपए की महाबचत कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य बैंक ऑफर्स के भी लाभ उठा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में 2200 की महाछूट पर बिक रहे realme Buds Air7 ईयरबड्स
फ्लिपकार्ट की इस महाछूट वाली सेल में realme Buds Air7 ईयरबड्स भी सस्ते हो गए हैं। इन पर 44 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।

इस ऑफर के बाद ये 4999 रुपए की जगह 2799 रुपए में मिलेंगे। ग्राहक इस पर 2200 रुपए की महाबचत कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य डील्स का भी लाभ उठाने का मौका मिल रहा है।
इन सभी ब्रांडेड ईयरबड्स पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।