Flipkart End of Season Sale: साल के अंत में अगर आप कोई स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की ईयर एंडर सेल का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर 12 दिसबंर 2025 से लेकर 21 दिसंबर तक फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल चल रही है। जिसमें तमाम सारे प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इस सेल में LG, Samsung और SONY के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी 53% तक की छूट पर मिल रहे हैं। ये सभी 43 इंच के हैं। इसके साथ ही ये गेमिंग मोड के साथ आते हैं। इनका साउंड आपको बिल्कुल सिनेमाघर जैसे आनंद देगा।
Flipkart End of Season Sale में सस्ता हुआ SONY Bravia का 43 इंच का अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी
SONY Bravia का 43 इंच का अल्ट्रा एचडी गूगल स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट सेल पर 45 फीसदी की छूट पर मिल रहा है।

इस डिस्काउंट के बाद ये 79990 रुपए की जगह 43990 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 36000 रुपए बचेंगे इसके साथ ही एसबीआई और एक्सिस कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर नेटिफिलिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब सहित तमाम सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म चलते हैं। इसका 20 W का साउंड आपको बिल्कुल पिक्चर हॉल जैसा आनंद देगा। इसमें वॉइस सर्च जैसे तमाम सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
LG का 43 इंच का स्मार्ट टीवी 53% छूट पर खरीदें
फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में एलजी की 43 इंच का अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी 53 फीसदी की छूट पर मिल रहा है।

इस डिस्काउंट के बाद ये 49990 रुपए वाला टीवी 22999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 26991 रुपए बचेंगे। इसमें एआई प्रोसेसर मिल रह है। इसके साथ ही गेम ऑप्टिमाइजर भी दिया गया है। इस पर यूट्यूब से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं। इसकी पिक्चर क्वालिटी और 20 W का साउंड आपको थिएटर जैसे फील देगा।
Samsung Crystal पर फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल दे रही महाछूट
फ्लिपकार्ट Samsung Crystal टीवी को भी 37 फीसदी की छूट पर खरीदने का मौका दे रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट के साथ आने वाला Knox Security से लैस 43 इंच का टीवी 43200 रुपए की जगह 26990 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 16210 रुपए बचेंगे।

इसकी 43 इंच की अल्ट्रा एचडी स्क्रीन आपको हॉल जैसे एहसास कराएगी। इसमें भी ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब को चलाया जा सकता है। इसका 20 W का साउंड बहुत ही शानदार है।
इन सभी स्मार्ट टीवी पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।






