Home टेक Flipkart Sale: SONY के दमदार Headphone को स्पेशल प्राइस पर खरीदने का...

Flipkart Sale: SONY के दमदार Headphone को स्पेशल प्राइस पर खरीदने का अदभुत अवसर, ANC टेक्नोलॉजी के साथ मिलती है 35 घंटे की बैटरी लाइफ

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल में SONY के दमदार Headphone को MRP से कम दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है। इसमें ANC टेक्नोलॉजी के साथ 35 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

Photo Credit: Flipkart, Flipkart Sale

Flipkart Sale: क्या आप अपने लिए नए मगर दमदार हेडफोन तलाश रहे हैं? अगर हां, तो आपको यहां पर कमाल के ऑफर की जानकारी मिलेगी। फ्लिपकार्ट सेल से SONY के Headphone को स्पेशल कीमत पर खरीद सकते हैं। जी हां, आपको यह डील फर्जी लग रही होगी, मगर यह ऑफर पूरी तरह से सही है। SONY के Headphone को कम कीमत पर खरीदेंगे, तो साथ में अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। इस Headphone में एक नहीं, बल्कि कई सारी हाईटेक खूबियों को शामिल किया गया है। ऐसे में इसे आसानी से स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

Flipkart Sale में SONY Headphone पर बढ़िया छूट

SONY WH-CH720N हेडफोन को फ्लिपकार्ट सेल में 41 फीसदी की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसका असली दाम 14990 रुपये है, मगर डील में इसके लिए 8840 रुपये का भुगतान करना होगा। यह स्पेशल प्राइस लिमिटिड टाइम के लिए हो सकता है। ऐसे में अगर आप किसी तगड़े ब्रांड का हेडफोन लेना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। इस ऑफर में कैशबैक और बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को फ्लिपकार्ट की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे SONY हेडफोन में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

शॉपिंग वेबसाइट पर बताया गया है कि Flipkart Sale में बिक रहे SONY के धाकड़ Headphone में एडवांस टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। White रंग के इस हेडफोन को On the Ear स्टाइल में पहन सकते हैं। इस हेडफोन में Active Noise Cancelling, 35 घंटे की बैटरी लाइफ, कई सारे ब्लूटूथ कनेक्शन और माइक की सुविधा देखने को मिलती है। यह हेडफोन वायरलेस है, ऐसे में इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। SONY के इस हेडफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसे 3 मिनट चार्ज करने पर 1 घंटा प्लेबैक टाइम मिलता है। यह हेडफोन काफी हल्के वजन के साथ आते हैं।

फ्लिपकार्ट सेल से क्यों खरीदना चाहिए SONY का Headphone?

अगर आप किसी बढ़िया हेडफोन को लेना चाहते हैं, तो Flipkart Sale के जरिए SONY के इस Headphone को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि, इसका स्पेशल कीमत कुछ समय में समाप्त हो सकता है। ऐसे में आपको जल्द ही इस डील का लाभ उठाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version