Home टेक Flipkart Sale: Apple iPhone 16 Pro Max सहित इन 2 फोन पर...

Flipkart Sale: Apple iPhone 16 Pro Max सहित इन 2 फोन पर तूफानी ऑफर्स, स्टॉक खत्म होने से पहले खरीदने पर मिल सकता है फायदा

Flipkart Sale: Apple iPhone 16 Pro Max सहित इन 2 फोन पर तूफानी ऑफर्स मिल रहा है। स्टॉक खत्म होने से पहले खरीदने पर कई फायदे मिल सकते हैं।

0
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Sale: अगर आप एक साथ फ्लैगशिप और मिडरेंज स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका आपको फिर नहीं मिल सकता है। फ्लिपकार्ट सेल के जरिए Apple iPhone 16 Pro Max, REDMI Note 14 5G और Google Pixel 9 जैसे तगड़े फोन को बचत के साथ अपना बनाने का गोल्डन चांस है। ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते हैं। बहरहाल, इस फ्लिपकार्ट पर अभी कोई सेल नहीं चल रही है, मगर फिर भी इन सभी फोन पर अतिरिक्त लाभ लिया जा सकता है।

Flipkart Sale में Apple iPhone 16 Pro Max पर 4 फीसदी की छूट

Apple iPhone 16 Pro Max फ्लैगशिप फोन कैटेगरी में गिना जाता है। यह एप्पल कंपनी का अभी टॉप लेटेस्ट आईफोन है। फ्लिपकार्ट सेल में इसे 144900 रुपये के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है। मगर 4 फीसदी की छूट के बाद इसका दाम कम होकर 137900 रुपये रह जाता है। इस ऑफर में कस्टमर्स को सीधे तौर पर 7000 रुपये का मुनाफा हो सकता है।

स्पेक्सApple iPhone 16 Pro Max
चिपसेटApple A18 Pro
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4685 mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Sale
Photo Credit: Flipkart

REDMI Note 14 5G पर Flipkart Sale में करें 23% की सेविंग

REDMI Note 14 5G स्मार्टफोन को भारी-भरकम डिस्काउंट पर बुक किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में इसका असली दाम 21999 रुपये रखा गया है। हालांकि, डील के तहत इस पर 23 फीसदी की सेविंग का मौका है। ऐसे में यूजर्स को इस फोन के लिए 16920 रुपये का भुगतान करना होगा। इस डील में 5000 रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है।

स्पेक्सREDMI Note 14 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 7025 Ultra
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी5110 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा20MP
Photo Credit: Flipkart

Google Pixel 9 पर करें 5000 रुपये की बचत

Google Pixel 9 फोन अपनी दमदार खूबियों के फेमस है। Flipkart Sale में इसे 6 फीसदी कम दाम पर बेचा जा रहा है। इसकी MRP 79999 रुपये है, मगर ऑफर में इसे 74999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल से इस पर भी 5000 रुपये बचा सकते हैं।

स्पेक्सGoogle Pixel 9
चिपसेटGoogle Tensor G4
स्क्रीन6.3 इंच
बैटरी4700 mAh
रियर कैमरा50MP+48MP
सेल्फी कैमरा10.5 MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट सेल से उठाएं तगड़े फोन पर छूट का लाभ?

अगर आप अपनी फैमिली के लिए धांसू फ्लैगशिप फोन, मिडरेंज मोबाइल एकसाथ खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart Sale में Apple iPhone 16 Pro Max, REDMI Note 14 5G और Google Pixel 9 फोन के ऑफर्स पर ध्यान दे सकते हैं। इन सभी मोबाइल पर डिस्काउंट के अलावा कैश बैक और बैंक ऑफर्स का भी फायदा लिया जा सकता है। मगर स्टॉक समाप्त होने के बाद ये लाभ नहीं दिए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version