Home टेक Flipkart Sale: लंबी बैटरी, पावरफुल कैमरा और सुरक्षा कवच से लैस MOTOROLA...

Flipkart Sale: लंबी बैटरी, पावरफुल कैमरा और सुरक्षा कवच से लैस MOTOROLA Edge 60 Pro फोन हुआ सस्ता, 7000 की महाछुट पर करें बुक

Flipkart Sale: MOTOROLA Edge 60 Pro फोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इसे 7000 की महाछूट पर घर ला सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Flipkart Sale: Picture Credit: फ्लिपकार्ट

Flipkart Sale: फोन खरीदते हुए हर एक यूजर का सपना होता है कि, वो लंबी बैटरी और पावरफुर कैमरे वाले स्मार्टफोन को खरीदें। क्योंकि ये दो फीचर्स किसी भी Smartphone की जान और शान माने जाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी प्रीमियम मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते पर मिल रहे MOTOROLA Edge 60 Pro फोन को बुक कर सकते हैं। इसकी स्क्रीन काफी सुरक्षित है। इसके साथ ही लंबी बैटरी और क्लीन फोटो और वीडियो बनाने के लिए अच्छा कैमरा दिया गया है। इस फोन पर 7000 की छूट मिल रही है।

Flipkart Sale में सस्ता हुआ MOTOROLA Edge 60 Pro फोन

फ्लिपकार्ट सेल में MOTOROLA Edge 60 Pro फोन 18 फीसदी छूट पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद आपको ये 36999 रुपए की जगह 29999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक को 7000 की बचत होगी। इसके साथ ही Axis Bank Credit Card से पैमेंट करके 4000 की बचत कर सकते हैं। अगर आपके पास पुराना फोन है तो 25050 रुपए का एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं। Pantone Shadow कलर के इस फोन में 256 GB की स्टोरेज और 8 GB RAM मिल रही है।

Picture Credit: Flipkart

MOTOROLA Edge 60 Pro Smartphone की खासियत

मोटोरोला 60 एज प्रो 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलती है। ये फोन को टूटने से बचाती है। ये स्क्रीन पर एक कवच की तरह काम करता है। इसके साथ ही ये 6000mAh की बैटरी और 90W टर्बोपावर चार्जर के साथ
15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें फोटो और वीडियोग्राफी के लिए 50MP , 50MP +, 10MP और 50MP का Front Camera मिलता है। इसमें Advanced AI Camera दिया गया है। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68/IP69 rating मिलती है।

मोटोरोला 60 एज प्रो 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचरमोटोरोला 60 एज प्रो 5जी स्मार्टफोन
रैम/ स्टोरेज8 GB RAM के साथ 256 GB ROM मिल रही है।
डिस्प्ले6.7 inch Display से लैस है।
कैमरा50MP, 50MP , 10MP और 50MP Front Camera मिलता है।
बैटरी6000 mAh Battery दी गई है।
प्रोसेसरDimensity 8350 Processor से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

मोटरोला के इस फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version