Google Maps: यह तो आप अच्छे से जानते होंगे कि गूगल मैप्स सड़क पर वाहन चलाने के दौरान कितना उपयोगी साबित होता है। अगर आप रोड पर गाड़ी नहीं भी चला रहे हैं, तो वो किसी अनजान रास्ते को खोजने के लिए काफी लोग गूगल मैप्स की सहायता लेते हैं। ऐसे में जब भी इसमें कोई नया अपडेट आता है, तो आपको उसकी जानकारी होनी चाहिए। ताकि आपको सड़क पर ड्राइविंग करने में काफी मदद मिल सके। दरअसल, गूगल मैप्स में एक बेहद ही कमाल की फीचर आया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
Google Maps में आया एआई पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस फीचर
‘Aajtak’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मैप्स में वाहन चालक को अब लेन नेविगेशन का फीचर मिलेगा। इस खास सुविधा की सहायता से ड्राइवर गलत रास्तों पर जाने से बच जाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फीचर का नाम एआई पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस रखा गया है। यह फीचर लगभग कार में मिलने वाले एडीएएस यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की तरह ही काम करेगा। इस फीचर के तहत जब भी कार सड़क पर बनी लेन से बाहर जाएगी, तो वाहन चालक को इसकी वार्निंग दी जाएगी। साथ ही वाहन जब किसी मोड़ या फ्लाईओवर के करीब पहुंचेगा, तो भी इस फीचर की मदद से सही विकल्प का चुनाव करने में आसानी होगी। अब चालक को फोन या कार की डिस्प्ले पर सिर्फ दिशा नहीं, बल्कि सड़क की लेन भी अलग से दिखाई देगी। इससे वाहन चालक सही लेन में रह पाएगा।
गूगल मैप्स में वाहन चालकों को जल्द नजर आ सकती है नई सुविधा
रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल मैप्स का यह नया फीचर गूगल बिल्ट इन वाली कारों में मिलना शुरु हो गया है। यह फीचर सबसे पहले अमेरिका और स्वीडन के लोगों को मिलेगा। इसके बाद इसे अन्य देशों में रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल ने इस फीचर को भारत के कुछ प्रमुख शहरों में भी रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का फायदा उन वाहन चालकों को होगा, जो अक्सर किसी मोड़ या फ्लाईओवर आने पर गलत रास्ते पर चले जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गूगल मैप्स के इस नए फीचर की मदद से ड्राइविंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।
