Google New Feature: अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस होल्डर हैं, तो आपके लिए बेहद ही जरूरी अपडेट है। गूगल ने नया सेफ्टी फीचर जारी किया है। गूगल का नया फीचर स्मार्टफोन के डेटा को सुरक्षा प्रदान करेगा। इससे यूजर्स की बड़ी परेशानी दूर हो सकती है। जी हां, अक्सर एंड्रॉयड यूजर्स को इस बात की चिंता रहती है कि उनके डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में गूगल ने आपकी बात को मानते हुए नए सेफ्टी फीचर को रोलआउट कर दिया है।
Google New Feature इन डिवाइस को करेगा सपोर्ट
टेक कंपनी गूगल के मुताबिक, गूगल का नया सेफ्टी फीचर एंड्रॉयड 15 और उसके बाद के वर्जन पर काम करते हैं। एंड्रॉयड 15 के साथ उतारे गए असफल ऑथेंटिकेशन लॉक फीचर को आगे बढ़ाया गया है। अब इसमें सेटिंग्स में इसे चालू और बंद करने के लिए एक डेडिकेटेड टॉगल है। ऐसे में जब भी किसी का फोन होगा, तो उस फोन का डेटा चोरी होने का खतरा कम हो जाएगा। नए सेफ्टी फीचर्स अपने डेटा और डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं।
गूगल के नए फीचर से कैसे होगा बड़ा फायदा
लोकप्रिय सर्च इंजन कंपनी ने नए फीचर की जानकारी देते हुए कहा, ‘अगर कोई अचानक आपका डिवाइस लेकर भाग जाता है, तो इसका पता लगाने के लिए थेफ्ट डिटेक्शन लॉक एआई, आपके डिवाइस के मोशन सेंसर, वाई-फाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है। अगर थेफ्ट डिटेक्शन लॉक को पता चलता है कि आपका डिवाइस आपसे ले लिया गया है, तो यह उसके कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए आपके डिवाइस की स्क्रीन को अपने आप लॉक कर देता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई आपके हाथ से फोन छीनकर भाग जाता है, चाहे वह पैदल भागे, बाइक से या कार से, तो थेफ्ट डिटेक्शन लॉक एक्टिवेट हो सकता है।’ इस तरह से गूगल के नए फीचर के जरिए यूजर्स का फोन चोरी होने के बाद भी उनके संवेदनशील डेटा को सुरक्षित रखने का काम करेगा।
जानिए कैसे नए फीचर को करें एक्टिवेट
गूगल के थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर को एक्टिवेट करने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।
- इसके बाद गूगल पर क्लिक करना होगा। फिर ऑल सर्विसेज पर टैप करना है।
- ऐसा करने के बाद थेफ्ट प्रोटेक्शन का विकल्प मिल जाएगा।
- फिर थेफ्ट डिटेक्शन लॉक पर क्लिक करना है। ऐसा करने के बाद आपके फोन का डेटा सुरक्षित हो जाएगा।
हालांकि, अगर “थेफ्ट डिटेक्शन लॉक” की सेटिंग ग्रे आउट है, तो आपका डिवाइस इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।





