Home टेक Google Pixel 10 Pro Fold: Tensor G5 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा के साथ...

Google Pixel 10 Pro Fold: Tensor G5 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा के साथ फेस्टिव सीजन में ले सकता है तूफानी एंट्री, लीक में सामने आई कीमत

Google Pixel 10 Pro Fold: गूगल का अपकमिंग फोन Tensor G5 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा के साथ फेस्टिव सीजन में तूफानी एंट्री ले सकता है। लीक में कीमत का खुलासा हुआ है।

Google Pixel 10 Pro Fold
Photo Credit: Google Google Pixel 10 Pro Fold की संभावित फोटो

Google Pixel 10 Pro Fold: गूगल कंपनी के पिक्सल स्मार्टफोन एप्पल आईफोन से मुकाबला करते हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। गूगल ने कुछ समय पहले ही पिक्सल 9ए को दमदार खूबियों के साथ उतारा था। ऐसे में पिक्सल फैन्स को उम्मीद है कि आगामी गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड लोगों को आते ही अपना दीवाना लेगा। Google Pixel 10 Pro Fold Release Date पर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि इस फोन को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी लीक खूबियों ने धमाल मचाया हुआ है।

Google Pixel 10 Pro Fold में मिल सकती है Tensor G5 चिपसेट

कई हालिया लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में Tensor G5 चिपसेट को रखा जाएगा। इसके साथ टेक कंपनी लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ओएस को भी शामिल कर सकती है। वहीं, इंटरने पर Google Pixel 10 Pro Fold Release Date को लेकर बताया जा रहा है कि यह अगस्त में हो सकती है। गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड रिलीज डेट अगस्त के मिड तक होने की संभावना है। इस खबर के आने के बाद गूगल फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस फोल्ड फोन में बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा गर्दा उड़ा सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट शूटर आने की आशंका है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की अनुमानित खूबियां
चिपसेटTensor G5
स्क्रीन6.8 इंच
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा64MP
सेल्फी कैमरा32MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में मिलेगी 16GB रैम के साथ 6000mAh की बैटरी

अपकमिंग Google Pixel 10 Pro Fold प्रीमियम फोन में 6.8 इंच की OLED एडवांस स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 120Hz की धाकड़ रिफ्रेश रेट और 16GB रैम का सपोर्ट इसे काफी खास बना सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर इसमें 6000mAh की टाइटन बैटरी के साथ 45W का फ्लैग चार्जर मिलने की संभावना है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है। यह दाम 1.38 लाख रुपये तक जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें हाईटेक एआई फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड रिलीज डेट पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Exit mobile version