Home टेक Google Pixel 10 Pro: ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिल सकता है...

Google Pixel 10 Pro: ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिल सकता है मैट फिनिश डिजाइन, धाक जमाएगी 6.8 इंच की सुपर OLED डिस्प्ले!

Google Pixel 10 Pro: गूगल पिक्सल 10 सीरीज के प्रो वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें मैट फिनिश डिजाइन के साथ 6.8 इंच की सुपर OLED डिस्प्ले मिल सकती है।

Google Pixel 10 Pro
Photo Credit: Google

Google Pixel 10 Pro: स्मार्टफोन मार्केट में अभी पिक्सल 9ए को लेकर काफी तगड़ी चर्चा चल रही है। अगर आप गूगल फोन्स के चहते हैं, तो आपको भी पिक्सल 9ए का इंतजार होगा। मगर टेक मार्केट में गूगल पिक्सल 10 प्रो पर भी तरह-तरह की अटकलें शुरू हो चुकी हैं। बीते कई दिनों Google Pixel 10 Pro Design Leaks पर जमकर खबरें सामने आ रही हैं।

ऐसे में गूगल पिक्सल 10 प्रो डिजाइन लीक बाहर आए हैं। यह तो आप जानते होंगे कि गूगल पिक्सल फोन्स का कैमरा काफी लोगों को आकर्षित करता है। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो अपने डिजाइन की वजह से लोगों को लुभाने का काम करेगा।

Google Pixel 10 Pro का डिजाइन लुभाएगा दिल!

इंटरनेट पर अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो मॉडल को लेकर खूब सवाल-जवाब देखे जा रहे हैं। हालिया लीक खबरों में बताया गया है कि इस प्रीमियम फोन में मैट फिनिश डिजाइन के साथ ग्लॉसी लुक मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro Design Leaks पिक्सल फोन के प्रशंसकों को पसंद आ सकता है।

वहीं, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो डिजाइन लीक 9 सीरीज से मिलता-जुलता ही रहने वाला है। ऐसे में गूगल की नई सीरीज का लुक पिक्सल फैन्स को मायूस कर सकता है। लीक के मुताबिक, टेक कंपनी इसमें Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इसमें पावरफुल टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरTensor G5
बैटरी4700mAh
स्क्रीन6.8 इंच
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो में मिल सकती है धांसू बैटरी

कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Google Pixel 10 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। बैक साइड पर कैमरा मॉड्यूल लगभग समान लुक के साथ आ सकता है। इसमें 4700mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। गूगल पिक्सल 10 प्रो डिजाइन लीक के तहत इसमें 6.8 इंच की सुपर OLED डिस्प्ले आने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। गूगल ने अभी तक इस अपकमिंग फोन के बारे कुछ भी रिवील नहीं किया है।

Exit mobile version