सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकGoogle Pixel 10 Pro: गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गर्दा उड़ाएंगे...

Google Pixel 10 Pro: गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गर्दा उड़ाएंगे ये 5 अपग्रेड्स, लीक में संभावित कीमत का हुआ खुलासा

Date:

Related stories

Google Pixel 10 Pro: अगस्त महीने में कई अपकमिंग स्मार्टफोन धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं। इसमें गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन भी शामिल है। अभी तक गूगल इंडिया ने गूगल पिक्सल 10 प्रो के किसी भी फीचर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 10 प्रो फोन में एकसाथ 5 अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।

Google Pixel 10 Pro Release Date

टेक कंपनी गूगल ने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि गूगल पिक्सल 10 को 21 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा कि गूगल पिक्सल 10 प्रो की रिलीज डेट भी इसी दिन होगी।

Photo Credit: Google

गूगल पिक्सल 10 प्रो का लुभावना डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Google Pixel 10 Pro स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ दस्तक दे सकता है। फोन में बैक साइड पर स्टाइलिस कलर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही साइड एज बैजल्स को और अधिक स्लिम किया जा सकता है। आगामी पिक्सल फोन के फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 7 का प्रोटेक्शन मिलने की संभावना है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो में मिलेगी धांसू पावर

टेक कंपनी Google Pixel 10 Pro वेरिएंट में Tensor G5 चिपसेट दे सकती है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस Tensor G4 प्रोसेसर से बेहतर होने की संभावना है। इसमें एंड्रॉयड 16 का शानदार सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में यह फोन यूजर्स को बढ़िया पावर दे सकता है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो की बैटरी क्षमता

जानकारी के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro मॉडल में 4870mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। इसके साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो का धाकड़ डिस्प्ले

रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी गूगल पिक्सल 10 प्रो फोन में 6.31 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस भी आने की संभावना है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन भी काफी आलीशान रहने की चर्चा है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो में मिलेगा धमाकेदार सेल्फी सेंसर

कई अन्य लीक्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 10 प्रो फोन में 42MP का सेल्फी शूटर लेंस देखने को मिल सकता है। इसमें वाइड एंगल शॉट और डिजिटल जूम, ऑटोफोकस की सुविधा भी जोड़ी जा सकती है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरTensor G5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4870mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा42MP

Google Pixel 10 Pro Price in India

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो की इंडिया में कीमत 90000 रुपये के करीब रहने की आशंका है। हालांकि, अभी तक गूगल ने कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories