Monday, May 19, 2025
HomeटेकGoogle Pixel 6a पर मिल रही 10000 रुपये की धांसू छूट, Price...

Google Pixel 6a पर मिल रही 10000 रुपये की धांसू छूट, Price और Specification खरीदने पर कर देंगे मजबूर

Date:

Related stories

Google Pixel 6a: Flipkart पर Google कंपनी का Google Pixel 6a स्मार्टफोन पर मिल रही 22% छूट के बाद इस स्मार्टफोन आपको 9800 रुपये ऑफ मिलेंगे। इस हिसाब से यह स्मार्टफोन 34199 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है और वहीं इस स्मार्टफोन की असल कीमत 43999 रुपये है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का सिर्फ 6GBRAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ही Flipkart से आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा Google Pixel 6a पर कई अन्य दूसरे ऑफर के साथ EMI का ऑप्शन भी है। देखते हैं इन खास ऑफर और फोन के बारे में।

ये भी पढ़ें: AMAZON दे रहा है SAMSUNG GALAXY S20 FE 5G स्मार्टफोन पर 50% से ज्यादा डिस्काउंट, फटाफट उठाएं ऑफर का फायदा

Google Pixel 6a के फीचर्स

ProcessorGoogle Tensor (5 nm)
OSAndroid 12, upgradable to Android 13
Display6.1 inches, OLED, HDR
NETWORK5G, 4G, 3G, 2G
MAIN CAMERA12.2 MP, f/1.7, 27mm, (wide)
12 MP, f/2.2, 17mm, 114˚ (ultrawide)
Selfie CAMERA8 MP, f/2.0, 24mm (wide)
BATTERYLi-Po 4410Mah, non-removable
Battery Charging18W wired, PD3.0
MEMORY6GB RAM+128GB ROM with UFS 3.1
Launch21 July 2022

0% EMI का विकल्प भी है मौजूद

Google Pixel 6a को आप EMI के जरिए खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इस फोन को 0 डाउनपेमेंट के साथ 3 महीने और 6 महीने की किस्त बनवाकर खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन की किस्त 3 महिने के लिए बनवाते हैं तो इस पर 11400 की किस्त आपकी बनेगी। वहीं 6 महीने के लिए आप इस सक्मार्टफोन की 5700 रुपये की EMI भी बनवा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ऐसे उठाएं ऑफर लाभ

अगर आप Google Pixel 6a स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं, तो Flipkart पर आपको इस पर मिल रहे ऑफ के अलावा कई अन्य तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। सबसे पहले इस स्मार्टफोन को आप किसी अन्य स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदेंगे तो आपको 28149 रुपये का ऑफ भी इस पर मिल सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको इंसटेट 5% का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं अगर आप इस फोन का भुगतान UPI से करेंगे तो ₹250 रुपये इस पर Off मिलेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए Flipkart की वेबसाइट पर जाएं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़े: पिंक कलर से लड़कियों के दिल को चुराने आ गया MOTOROLA का EDGE 30 FUSION, देखते ही टूट पड़े यूजर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories