Thursday, December 12, 2024
HomeटेकOMG! तो क्या इन अंतरों से iPhone 15 Pro से टक्कर देगा...

OMG! तो क्या इन अंतरों से iPhone 15 Pro से टक्कर देगा Google Pixel 8 Pro? जल्दी देखें फटाफट

Date:

Related stories

Google Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro: गूगल बहुत जल्द Google pixel 8 series को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का एलान करते हुए 4 अक्टूबर को इसकी लॉन्चिग रखी है। इसी सीरिज में इस सीरिज में Google Pixel 8, Pixel 8 Pro और Pixel Watch 2 जैसे गैजेट्स को पेश करेगा। जिसके बाद इसकी सेल शुरु हो जाएगी।

Google Pixel 8 Pro और iPhone 15 Pro में क्या हो सकती है कंपैरिजन

इस सीरिज के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आयी है। लेकिन लीक फीचर्स ने यूजर्स को काफी बेताब किया हुआ है। इसके साथ ही इसकी तुलला iphone 15 series से की जा रही है। लीक खबरों की मानें तो इस सीरिज के Pixel 8 Pro फोन का मुकाबला अभी हालहि में 12 सितंबर को लॉन्च हुई iPhone 15 Pro फोन से हो सकता है। क्योंकि अभी तक Pixel 8 Pro के आधिकारिक फीचर्स और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। ऐसे में सीधे तौर पर तुलना करना संभव नहीं है लेकिन हम आपको Pixel 8 Pro के संभावित और iPhone 15 Pro के लॉन्च हो चुके फीचर्स के बीच की तुलना की जानकारी देते हैं।

Google Pixel 8 Pro और iPhone 15 Pro की संभावित तुलना

फीचरGoogle Pixel 8 ProiPhone 15 Pro
डिस्प्ले6.7-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है , जिसमें
1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है।
6.1 इंच की सु पर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आता है।
बैटरी5,050mAh की बैटरी मिल सकती है।बैटरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
चार्जर30W या 23W तक वायरलेस चार्जर मिल सकता है।चार्जर की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
प्रोसेसरटाइटन एम2 के साथ Google Tensor G3 का प्रोसेसर मिल सकती है।A17 प्रो चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है।
रैम8GB और 12GB जीबी तक की रैम मिल सकती है।256 GB या 128 GB स्टोरेज के साथ आता है।
स्टोरेज128GBऔर 256GB की स्टोरेज मिल सकती है।256 GB या 128 GB स्टोरेज के साथ आता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।iOS 17
कैमरा50MP का ऑक्टा PD वाइड कैमरे के साथ OIS कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही EIS के साथ 48MP क्वाड PD अल्ट्रावाइड कैमरा , 48MP का क्वाड PD टेलीफोटो OIS कैमरा EIS कैमरा, 30x जूम मिल सकता है। वहीं , 10.5MP डुअल PD फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। ये सिर्फ लीक खबरों में बताया गया है।12MP Front Camera के साथ 48MP, 12MP और 12MP का कैमरा मिल रहा है।

इन फीचर्स को देखकर आप अंदाजा लगा गूगल पिक्सल की लॉन्चिग के बाद आईफोन 15 प्रो से ये कितना मिलता जुलता है या फिर टक्कर दे सकता है। गूगल पिकस्ल सीरिज के किसी मॉडल की अभी कीमत और आधिकारिक फीचर्स को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। ऐसे में ये एक संभावित कंपैरिजन है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here