Home टेक Google Pixel 9a में मिल सकती है 2700 निट्स की ब्राइटनेस, 5100mah...

Google Pixel 9a में मिल सकती है 2700 निट्स की ब्राइटनेस, 5100mah की बैटरी के साथ तहलका मचाएगा 7.5W का वायरलेस चार्जर!

Google Pixel 9a: गूगल के नए स्मार्टफोन में मिल 2700 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। 5100mah की बैटरी के साथ इसमें 7.5W का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।

Google Pixel 9a
Photo Credit: Google

Google Pixel 9a: गूगल की 9 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन बाजार में धमाका मचा सकता है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए फोन यूजर्स को दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस देगा। बताया जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले में 2700 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। वहीं, इंटरनेट पर काफी लोग Google Pixel 9a Release Date जानना चाहते हैं। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत पर ढेर सारी रिपोर्ट्स में अलग-अलग खुलासे किए जा रहे हैं। Google Pixel 9a Price प्रीमियम सेगमेंट के हिसाब से सामने आ सकता है। गूगल पिक्सल 9ए रिलीज डेट अप्रैल 2025 बताई जा रही है।

Google Pixel 9a में मिल सकती है 5100mah की बैटरी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन गूगल का सबसे अफोर्डेबल फोन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस फोन में 5100mah की बैटरी कैपेसिटी शामिल कर सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद आराम से पूरे दिन चल सकेगी। वहीं, लीक खबरों के मुताबिक, इस फोन में 23W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 7.5W का वायरलेस चार्जर धूम मचा सकता है। Google Pixel 9a Price काफी लोगों को खुश कर सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत कई लोगों को झटका भी दे सकती है। कई लीक खबरों में Google Pixel 9a Release Date मई 2025 बताई जा रही है। गूगल पिक्सल 9ए रिलीज डेट पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9ए की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी5100mah
रियर कैमरा64MP+13MP
सेल्फी कैमरा16MP

गूगल पिक्सल 9ए में धूम मचा सकता है 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा

ताजा लीक खबरों की मानें, तो Google Pixel 9a का डिजाइन काफी अलग देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल फोन के कैमरे सेटअप को पूरी तरह से बदलनी वाली है। इसमें 64MP का मेन कैमरा एआई फीचर्स से लैस हो सकता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा एकदम क्लीयर फोटो देने में सक्षम हो सकता है। इसमें 6.3 इंच की ऑक्टा डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इसकी कीमत 50000 रुपये के करीब रहने की संभावना है। गूगल पिक्सल 9ए रिलीज डेट पर अलग-अलग दावें सामने आ रहे हैं। इसकी रिलीज डेट पर कोई भी पुष्टि नहीं है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत 40000 रुपये से शुरू हो सकती है।

Exit mobile version