Google Pixel 9a: प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में गूगल फोन का नाम भी आता है। ऐसे में अपकमिंग फोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स में कई बड़े दावे सामने आए हैं। अगर आप अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि गूगल आपको बड़ा तोहफा दे सकता है। जी हां, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में मुफ्त YouTube प्रीमियम समेत कई बड़े लाभ मिल सकते हैं। Google Pixel 9a Price को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। बहुत सारे लोग गूगल पिक्सल 9ए की कीमत जानना चाहता है। Google Pixel 9a Release Date पर भी कई तरह की लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट मार्च 2025 हो सकती है।
Google Pixel 9a में मिल सकते हैं मुफ्त YouTube प्रीमियम समेत कई लाभ
ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टेक कंपनी गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9ए फ्री YouTube प्रीमियम का लाभ 3 महीने के लिए दिया जा सकता है। गूगल वन क्लाउड स्टोरेज में 100GB की मुफ्त स्टोरेज मिल सकती है। इसके साथ ही एआई जेमिनी एडवांस मेंबरशिप का फायदा भी मुफ्त में मिलने की संभावना जताई जा रही है। Google Pixel 9a Price एक फ्लैगशिप सेगमेंट के तहत हो सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत 50000 रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है। गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट को लेकर लीक में कोई एक तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
स्पेक्स | गूगल पिक्सल 9ए की लीक खूबियां |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
प्रोसेसर | Google Tensor G4 |
बैटरी | 5100mah |
रियर कैमरा | 64MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
गूगल पिक्सल 9ए के संभावित कलर्स का खुलासा
कई रिपोर्ट्स में अपकमिंग Google Pixel 9a फोन के कलर्स वेरिएंट्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 4 रंग Iris, Obsidian, Peony और Porcelain विकल्प मिल सकते हैं। इसमें Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ शानदार सॉफ्टवेयर देखने को मिल सकता है। गूगल इसमें 6.3 इंच की ऑक्टा डिस्प्ले दे सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत 40 से 50000 रुपये के बीच रहने की संभावना है। अभी तक टेक कंपनी ने गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट पर कुछ भी फाइनल नहीं किया है।