Home टेक Google Pixel 9a: धूम मचाने आ रहा है गूगल का स्मार्टफोन! 5100mah...

Google Pixel 9a: धूम मचाने आ रहा है गूगल का स्मार्टफोन! 5100mah की धांसू बैटरी, 48MP का कैमरा बना सकता है आपको दीवाना

Google Pixel 9a: गूगल का अपकमिंग स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। इस फोन में 5100mah की धांसू बैटरी के साथ 48MP का कैमरा आपको दीवाना बना सकता है।

0
Google Pixel 9a
Photo Credit: Google

Google Pixel 9a: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में गूगल फोन काफी प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के साथ आते हैं। काफी लोग गूगल के अपकमिंग फोन का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल जल्द ही बड़े धमाके के साथ लोगों का इंतजार खत्म कर सकता है। पिक्सल 8ए की सफलता के बाद अब गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन मार्केट की महफिल लूटने की तैयारी कर रहा है। Google Pixel 9a Price पर काफी लोग सर्च कर रहे हैं। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत को लेकर भिन्न-भिन्न खबरें इंटरनेट पर चल रही हैं। साथ ही बहुत सारे लोग Google Pixel 9a Launch Date in India खोज रहे हैं। गूगल पिक्सल 9ए की भारतीय लॉन्च डेट पर भी कई लीक रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Google Pixel 9a में मिल सकती है 5100mah की धांसू बैटरी

ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में 5100mah की धांसू बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 27W का फास्ट चार्जर आने की संभावना है। फोन के पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, आगे की ओर, 20MP का वीडियो कॉलिंग के लिए सेल्फी कैमरा मिलने की जानकारी है।

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Google Pixel 9a Launch Date in India Google I/O 2025 हो सकती है। इसी दौरान Google Pixel 9a Price की घोषणा हो सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत फ्लैगशिप फोन की कैटेगरी में आ सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की भारतीय लॉन्च डेट मई हो सकती है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9ए की अनुमानित डिटेल
स्क्रीन6.28 इंच
चिपसेटGoogle Tensor G4
बैटरी5100mah
बैक कैमरा48MP+13MP
फ्रंट कैमरा20MP

गूगल पिक्सल 9ए में धमाका कर सकती है M2 सेफ्टी चिप

कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.28 इंच की ओक्टा डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 2700 निट्स की ब्राइटनेस के साथ HDR 10 प्लस का सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ M2 सेफ्टी चिप मिल सकती है। वहीं, LPDDR5X श्रेणी की 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है।

इसके अलावा IP68 वाटर और डस्ट रेसिसटेंस रेटिंग मिल सकती है। इसकी कीमत 40 से 50000 रुपये के बीच हो सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत Google I/O 2025 के दौरान सामने आ सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की भारतीय लॉन्च डेट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version