Home टेक Google Pixel 9A: फ्लिपकार्ट की आखिरी सेल में अनोखा ऑफर, प्रीमियम फोन...

Google Pixel 9A: फ्लिपकार्ट की आखिरी सेल में अनोखा ऑफर, प्रीमियम फोन पर हजारों रुपये की छूट; फ्लैगशिप एआई फीचर्स काम करेंगे आसान

Google Pixel 9A: फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में गूगल पिक्सल 9ए फोन को बंपर सेविंग के साथ खरीद सकते हैं। इसमें कई सारे स्मार्ट एआई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Google Pixel 9A, Photo Credit: Flipkart

Google Pixel 9A: इस साल के आखिरी दिन चल रहे है, इसके बाद नया साल लग जाएगा। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल में कई धाकड़ ऑफर मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में गूगल पिक्सल 9ए फोन पर पहली बार इतना बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डील में हजारों रुपये की बचत के साथ कई अन्य फायदे भी मिल सकते हैं। वहीं, फोन कंपनी ने इस मोबाइल में कई स्मार्ट एआई खूबियों को शामिल किया है।

Google Pixel 9A फोन को बंपर छूट पर खरीदें

फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल 24 से 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस सेल में गूगल पिक्सल 9ए प्रीमियम मोबाइल को 10 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। इस मोबाइल की एमआरपी 49999 रुपये रखी गई है। मगर ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए 44999 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में इस डील में 5000 रुपये की बचत होने की उम्मीद है। साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart

इसके अलावा, गूगल पिक्सल 9ए फोन पर 37350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यूजर्स अपने एरिया का पिनकोड डालकर इस ऑफर को चेक कर सकते हैं। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो एक सही कंडीशन वाला फोन जमा करना होगा।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9ए
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5100mAh
चार्जर23W
रियर कैमरा48MP+13MP
सेल्फी कैमरा13MP

गूगल पिक्सल 9ए फोन में मिलते हैं आकर्षक एआई फीचर्स

फोन मेकर ने गूगल पिक्सल 9ए प्रीमियम मोबाइल में कई स्मार्ट एआई फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें एआई मैजिक एडिटर, एआई मैक्रो फोकस, एआई गूगल असिस्टेंस के साथ जेमिनी, एडमी की सुविधा मिलती है। इसमें 6.3 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने इसमें टेंसर जी4 चिपसेट को जोड़ा है। फोन चलाने के लिए 5100mAh की बैटरी 23W का वायर्ड चार्जर आता है। रियर पैनल पर 48एमपी का प्राइमरी कैमरा, 13एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। आगे की तरफ 13एमपी का सेल्फी शूटर लेंस दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version