Grok 3: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई जैसे-जैसे अपना दायरा बढ़ा रहा हैं, वैसे-वैसे इसमें नए-नए अपग्रेड दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने अपने नए एआई मॉडल ग्रोक 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। Grok 3 Release Date के साथ ही टेक मार्केट में तहलका मच गया है। एलन मस्क ने बताया है कि ग्रोक 3 की रिलीज डेट भारतीयानुसार मंगलवार सुबह 9:30 बजे निर्धारित की गई है। मस्क ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि धरती पर सबसे स्मार्ट एआई आ रहा है।
Grok 3 एआई मॉडल में मिल सकते हैं खास फीचर
अपकमिंग एआई मॉडल ग्रोक 3 को लेकर Elon Musk ने कहा, ‘मॉडल को सिंथेटिक डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है और यह तार्किक स्थिरता प्राप्त करने के लिए डेटा के माध्यम से आगे-पीछे जाकर गलतियों को दर्शाने में सक्षम है।’ Grok 3 Release Date आने के बाद अब इसकी खूबियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
फिलहाल एलन मस्क ने ग्रोक 3 की रिलीज डेट के अलावा किसी भी तरह की कोई खास डिटेल शेयर नहीं की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मस्क का यह एआई मॉडल मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मुश्किलें खड़ी कर सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि चीन के एआई मॉडल DeepSeek को ग्रोक 3 एआई से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
ग्रोक 3 एआई से ओपनएआई को हो सकती है बड़ी परेशानी?
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Elon Musk का Grok 3 एआई मॉडल पहले से बेहतर ट्रांसपेरेंट खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है। कई लीक खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क Grok 3 Release Date पर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसके पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं, जिनमें से एक यह है कि मस्क को कई बार ओपनएआई की आलोचना करते हुए पाया गया है। ऐसे में इस बात की आशंका लगाई जताई जा रही है कि ग्रोक 3 की रिलीज डेट पर एलन मस्क ओपनएआई समेत कई मशहूर एआई मॉडलों की परेशानियां बढ़ा सकते हैं।