Google Gemini AI: गूगल एआई सेगमेंट में किसी भी हाल में पीछे नहीं रहना चाहता है। यही वजह है कि गूगल ने अपने सबसे एडवांस्ड ऑटोनॉमस रिसर्च क्षमताओं को सीधे अपने एप्लिकेशन में एम्बेड करने की सुविधा देना शुरू कर दिया है। इसके लिए जेमिनी डीप रिसर्च मॉडल को स्मार्ट और नई खूबियों से लैस किया है। ऐसे में अगर आप भी गूगल एआई मॉडल यानी जेमिनी का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको पहले से अधिक बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे। इससे लोगों को कई रोजाना के काम भी मिनटों में पूरे हो सकते हैं। गूगल जेमिनी एआई मॉडल के नए फीचर्स यूजर्स के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।
Google Gemini AI का नया मॉडल डेवलपर्स के लिए साबित होगा वरदान
अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि गूगल काफी टाइम से अपने एआई मॉडल को इंसानी सोच की तरह सोचने वाला बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में गूगल जेमिनी एआई के नए फीचर्स इसी कड़ी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गूगल ने दावा किया है कि डीप रिसर्च मॉडल डेवलपर्स के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में अगर आप गूगल के डेवलपर्स प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो आपको गूगल जेमिनी एआई की कई नई खूबियों को इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। डेवलपर्स डीप रिसर्च एजेंट के साथ मिलकर किसी भी काम को बेहतर ढंग से करवा सकते हैं। साथ ही एक ही काम को दूसरी बार अलग तरह से भी करवा सकते हैं।
गूगल जेमिनी एआई के नए मॉडल में कई एडवांस खूबियां
टेक कंपनी गूगल के मुताबिक, गूगल जेमिनी एआई के अपग्रेडेड फीचर्स के तहत इसे जेमिनी 3 प्रो पर चलाया जाएगा। बता दें कि यह गूगल का सबसे एडवांस एआई मॉडल है। गूगल ने इसमें लंबी रिसर्च समरी को पूरी सटीकता के साथ और बेहतर गुणवत्ता देने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा है कि यह गूगल एजेंट के रीजनिंग कोर को पावर देता है। इस मॉडल को हैलुसिनेशन को कम करने के लिए फाइन-ट्यून किया गया है, जो बड़े लैंग्वेज मॉडल के लिए एक लगातार चुनौती है।
चैटजीपीटी 5.2 से होगा मुकाबला?
उधर, हाल ही में ओएनएआई ने चैटजीपीटी 5.2 वर्जन को लॉन्च किया है। टेक कंपनी ने दावा किया है कि इस नए और एडवांस एआई मॉडल के जरिए कई प्रोफशनल कामोंं को मिनटों में किया जा सकता है। ओएनएआई ने बताया है कि चैटजीपीटी 5.2 मुश्किल सवालों के लिए हमारा सबसे स्मार्ट और सबसे भरोसेमंद मॉडल है। यह मॉडल प्रोग्रामिंग जैसे मुश्किल क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्मेंसर प्रदान कर सकता है। वैज्ञानिकों की मदद करने और उनके काम को तेज करने के लिए सबसे अच्छा मॉडल है। ऐसे में गूगल जेमिनी एआई का एडवांस डीप रिसर्च मॉडल चैटजीपीटी से मुकाबला कर सकता है।
