Home टेक Honor Magic 8 Pro Air: आईफोन से मुकाबला! इतना पतला फोन हाथ...

Honor Magic 8 Pro Air: आईफोन से मुकाबला! इतना पतला फोन हाथ में लेते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध; कैमरा लवर्स की आएगी मौज

Honor Magic 8 Pro Air: ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर फोन में काफी कम थिकनेस देखने को मिल सकती है। इसका डिजाइन आईफोन एयर से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें दमदार कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है।

Honor Magic 8 Pro Air
Honor Magic 8 Pro Air की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Honor Magic 8 Pro Air: एंड्रॉयड फोन्स में आजकल 8 से 10000mAh की बैटरी शामिल की जा रही है। साथ ही कई सुपर क्लास एआई खूबियों को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे डेली वर्क और रोजाना का एंटरटेनमेंट काफी बढ़िया हो सकता है। मगर फिर भी रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि एंड्रॉयड मोबाइल अभी भी एप्पल आईफोन से पीछे है। मगर अब आगामी फोन ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर आईफोन एयर को कड़ी टक्कर दे सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा, आइए जानते हैं इसकी लीक जानकारी।

जल्द एंट्री ले सकता है Honor Magic 8 Pro Air

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर फोन को 19 जनवरी 2026 को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना है। वहीं, इसे भारत में लाने की फिलहाल कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर की संभावित कीमत

उधर, कुछ लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर मोबाइल का प्राइस 60 से 75000 रुपये रहने की संभावना है। यह कीमत अटकलों पर आधारित है। कंपनी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

थिकनेस और डिजाइन के मामले में आईफोन एयर से होगी टक्कर?

सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर की मोटाई 6.3एमएम रहने की उम्मीद है। साथ ही इसका बैक पैनल में काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालांकि, आईफोन एयर की थिकनेस 5.6एमएम रखी गई है। साथ ही एयर मॉडल काफी प्रीमियम फिनिश के साथ आता है। दोनों की मोटाई में काफी अंतर रहने की उम्मीद है। मगर फिर भी ऑनर का अपकमिंग फोन काफी आट्रैक्टिव लुक के साथ आ सकता है।

स्पेक्सऑनर मैजिक 8 प्रो एयर की अनुमानित डिटेल
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

कैमरा स्पेक्स आते ही मचा सकती हैं तहलका

इसके अलावा, कुछ ताजा लीक्स में बताया जा रहा है कि ऑनर मैजिक 8 प्रो एयर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर आने की संभावना है। साथ ही 6.78 इंच की स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। इसमें 5500mAh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी सेंसर शामिल करने की योजना है। जबकि रियर पैनल पर नए डिजाइन के साथ 50एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें ओआईएस, नाइट विजन, पोट्रेट मोड और एआई पावर्ड स्पेक्स भी मिलने की आशंका है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version