Home टेक Honor Magic8 Ultra 5G: अब मचेगा तूफान! 200MP का अल्ट्रा नाइट टेलीफोटो...

Honor Magic8 Ultra 5G: अब मचेगा तूफान! 200MP का अल्ट्रा नाइट टेलीफोटो सेंसर फोटोग्राफी में लाएगा नई क्रांति, प्रोसेसर समेत सबकुछ होगा बेमिसाल

Honor Magic8 Ultra 5G: ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी फोन में 200MP का अल्ट्रा नाइट टेलीफोटो सेंसर फोटोग्राफी को नई दिशा दे सकता है। इसमें बड़ी बैटरी के साथ दमदार फास्ट चार्जर आने की संभावना है।

Honor Magic8 Ultra 5G
Honor Magic8 Ultra 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Honor Magic8 Ultra 5G: अगर फोन का कैमरा प्रीमियम खूबियों से लैस हो, तो मोबाइल की चमक चार गुना बढ़ जाती है। यही वजह है कि आज भी बहुत सारे लोग फोन खरीदने से पहले उसके कैमरे के बारे में सर्च करते हैं। आजकल के फोन में काफी दमदार वाइड एंगल सेंसर और टेलीफोटो लेंस देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में ऑनर फोन कंपनी जुड़ गई है। आगामी ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी मोबाइल अपने आप में काफी खास और लुभावना रहने वाला है। इसकी कई अहम लीक्स सामने आई हैं।

कब तक आएगा Honor Magic8 Ultra 5G फोन

अपकमिंग ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत तक ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी का अनुमानित दाम

ताजा लीक्स के अनुसार, आगामी ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी फोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में लाने की योजना है। ऐसे में इसका संभावित दाम 54999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है।

आते ही महफिल लूट सकता है फ्लैगशिप स्पेक्स से लैस कैमरा

लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी में यूनिक लुक के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। इसमें 200MP का अल्ट्रा नाइट टेलीफोटो सेंसर, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं, आगे की तरफ, 50MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग शूटर आने का अनुमान है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन का कैमरा मॉड्यूल मोबाइल फोटोग्राफी को नई दिशा दे सकता है।

स्पेक्सऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी की अनुमानित डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7100mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

केवल 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा अपकमिंग धाकड़ फोन

उधर, कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि आगामी ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा 5जी फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 का ओएस और मैजिक ओएस10 का सपोर्ट दिया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसमें कई एआई स्पेक्स भी जोड़ने की योजना है। इससे यूजर्स को कई कामों में आसानी होगी। इस फोन में 6.7 इंच की एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। कंपनी इसमें 7100mAh की बैटरी के साथ 120W का वायर्ड चार्जर शामिल कर सकती है। ऐसे में यह फोन केवल 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version