Huawei Nova 15 Pro: हुवावे नोवा 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इसमें इसमें नोवा 15, प्रो और अल्ट्रा जैसे मॉडल्स को पेश किया गया है। इन फोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया जो कि, बेस्ट कैमरा , बेहतरीन स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर को ढूंढते हैं। इसमें Harmony OS 6.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।आज हम आपको हुवावे नोवा 15 प्रो मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।
Huawei Nova 15 Pro की कीमत
हुवावे नोवा 15 प्रो मॉडल को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। इसका 256GB स्टोरेज वेरियंट 45000 हजार की कीमत में उपलब्ध है। वहीं, 512GB स्टोरेज वेरियंट 46000 की कीमत में उपलब्ध है।
हुवावे नोवा 15 प्रो के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6500mAh की बैटरी दी है। वहीं, 100W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसमें 6.84 इंच की LTPO OLED की डिस्प्ले मिल रही है। ये फोन मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर के कैमरों से लैस है। इसमें 50MP का RYYB कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 12MP का RYYB टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। वहीं, 13MP का RYYB का अल्ट्रा वाइड मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।
हुवावे का नया स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स के लिए नहीं है
चीनी कंपनी हुवावे ने हुवावे नोवा 15 सीरीज को अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है। भारत में सहित ग्लोबल मार्केट में इसकी लॉन्चिग को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। इसलिए भारतीय यूजर्स को इसकी लॉन्चिंग का अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
