मंगलवार, जून 24, 2025
होमटेकInfinix Note 50 Pro+ 5G: 24GB RAM, 5200mAh की बैटरी के साथ...

Infinix Note 50 Pro+ 5G: 24GB RAM, 5200mAh की बैटरी के साथ परचम लहराएगा धांसू फोन! दिल जीत सकता है 100W का फास्ट चार्जर

Date:

Related stories

Infinix Note 50 Pro+ 5G: फेमस स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने अपना नोट सीरीज का धांसू फोन आधिकारिक तौर पर उतार दिया है। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी फोन धाकड़ खूबियों के साथ ग्लोबल लेवल पर आ गया है। इस फोन का लुक किसी भी प्रीमियम फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन कंपनी ने इसमें 24GB RAM की सुविधा दी है। इसमें 12GB रैम के साथ 12GB की वर्चुअल रैम को शामिल किया गया है। ऐसे में यूजर्स इसमें बिना किसी परेशानी के कोई भी भारी काम कर सकते हैं। साथ ही यह फोन मल्टीटास्किंग में भी भरपूर साथ निभाएगा। फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Infinix Note 50 Pro+ 5G में मिलता है 100W का फास्ट चार्जर

अगर आप सोच रहे हैं कि इस फोन की बैटरी क्षमता कम होगी, तो ऐसा नहीं है। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। यही वजह है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर आसानी से पूरा दिल निकाल लेगा। इतन ही नहीं, इसके साथ 100W का वायर्ड चार्जर भी आता है। ऐसे में यह फोन बेहद कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा। वहीं, फोन मेकर ने इसके साथ 50W का वायरलेस चार्जर भी शामिल किया है। इस सुविधा की वजह से काफी यूजर्स इस फोन पर अपना दिल हार सकते हैं। कंपनी ने यह फोन Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर के साथ उतारा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन काफी दमदार क्षमता प्रदान करेगा। ऐसे में इसकी क्वॉलिटी भी बेहतरीन रखी गई है।

Photo Credit: Infinix
स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी
प्रोसेसरDimensity 8350 Ultimate
रैम-स्टोरेज24GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी5200mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी को खास बनाएगा 50MP का टेलीफोटो

फ्लैगशिप फीचर्स से भरपूर Infinix Note 50 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की कर्व एमोलेड डिस्प्ले जोड़ी गई है। इसमें यूजर्स को 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। ऐसे में स्क्रीन पर बेहद ही गजब का अनुभव मिलता है। इसके साथ 1300 निट्स की ब्राइटनेस अच्छा-खासा रिस्पॉन्स देगी। इनफिनिक्स ने इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप रखा है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी लवर्स को 32MP का फ्रंट शूटर की सुविधा दी गई है। इसकी ग्लोबल लेवल पर कीमत 370 डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपये में लगभग 32000 रुपये के आसपास बैठती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories