Home टेक iPhone 15 Ultra का छोटा कैमरा क्या वाकई में फायदे के साथ...

iPhone 15 Ultra का छोटा कैमरा क्या वाकई में फायदे के साथ कैसे पहुंचाएगा नुकसान! जानें iPhone 14 से कितना होगा अलग

0
iPhone 15 Ultra
iPhone 15 Ultra

iPhone 15 Ultra: Apple के iPhone खरीदना तो काफी लोगों का सपना होता है। आईफोन के काफी लोग इतने दीवाने होते हैं कि वे नए आईफोन के बाजारों में आने का इंतजार करते हैं ताकि वे नया आईफोन खरीद सकें। Apple की नई सीरीज iPhone 15 कुछ दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। iPhone 15 सीरीज को लेकर आए दिन कुछ न कुछ जानकारियां सामने आती रहती हैं। वर्तमान समय में iPhone 15 Ultra को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

iPhone 15 Ultra में मिल सकती है ये खासियत

खबरों की मानें तो आगामी स्मार्टफोन iPhone 15 Ultra में iPhone 14 की तुलना में छोटा कैमरा बंप दिया जा सकता है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हर बार की तरह इस बार भी कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन iPhone 15 में बेहतरीन कैमरा देगी। इसके अलावा बैक पैनल पर इस्तेमाल होने वाली LED Flash Light का डायमीटर छोटा किया जा सकता है। iPhone 15 Ultra में सॉलिड स्टेड के बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है कहा जा रहा है इसकी मदद से ये स्मार्टफोन जल्दी डैमेज नहीं होगा।

Brand Apple
Model iPhone 15 Ultra
Chipset Apple A16 Bionic
CPU Hexa Core
GPU Apple GPU (Five Core Graphics)
Storage 8GB/128GB
Rear Camera 48MP + 12MP
Front Camera 12MP
Battery Capacity 4700 mAh
Battery Type Lithium Polymer
Screen Size 6.73 Inches
Screen Type OLED
Screen Resolution 1290 x 2796 Pixels

iPhone 15 Pro में क्या होगी खासियत

खबरों की मानें तो iPhone 15 Pro में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी डिजाइन में राउंडेड एजेस का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं iPhone 15 Pro में कैमरा बंप ज्यादा मोटा दिया जा सकता है।

iPhone 15 सीरीज में दिया जा सकता है लेटेस्ट नॉच

iPhone 15 सीरीज में डायनेमिक आईलैंड नॉच स्टाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं खबरों की मानें तो iPhone 15 के कुछ मॉडल्स में कुछ अलग खासियत दी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर बुरी फंसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी APPLE! केस दर्ज होने से मची खलबली

Exit mobile version