Home टेक iPhone 17: लंबी बैटरी वाले आईफोन 17 को भारी छूट पर खरीदें,...

iPhone 17: लंबी बैटरी वाले आईफोन 17 को भारी छूट पर खरीदें, 256 GB स्टोरेज मॉडल 82900 नहीं सिर्फ 35000 में घर लाने का मौका

iPhone 17: एप्पल ने अभी हालहि में आईफोन 17 सीरीज को पेश किया है। इसे खरीदने का बहुत सारे लोग प्लान कर रहे हैं, लेकिन कम बजट के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट सेल बहुत ही अच्छा ऑफर दे रही है। जिसके बाद इस 82900 रुपए वाले फोन को 35000 से कम में खरीद सकते हैं।

iPhone 17: Picture Credit: फ्लिपकार्ट सेल

iPhone 17: एप्पल का हालहि में लॉन्च हुआ बेहद हाईटेक आईफोन 17 सस्ता हो गया है। इसे महाछूट पर घर लाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में 256 GB स्टोरेज वाला आईफोन 17 आधी कीमत पर मिल रहा है। इस मॉडल की कीमत 82900 रुपए है लेकिन, अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो ये एप्पल का ये फोन एंड्राइड से भी कम कीमत यानी की 34250 रुपए में खरीद सकते हैं।

256 GB स्टोरेज वाले आईफोन 17 को फ्लिपकार्ट सेल से सस्ते में खरीदें

फ्लिपकार्ट सेल पर एप्पल का आईफोन 17 मॉडल सस्ते में खरीदने का मौका है। इस फोन के 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल को 82900 रुपए की जगह 34250 रुपए में खरीद सकते हैं।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

फ्लिपकार्ट के इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट कोई डिस्काउंट तो नहीं दे रहा है। लेकिन अगर आपके पास एक्सिस या फिर एसबीआई का कार्ड है तो 5 फीसदी की अन्य छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही 48650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर पुराने मॉडल के साथ आप इसे एक्सचेंज करते हैं तो इस फोन को 35000 से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन इसके लिए ग्राहक को सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

आईफोन 17 की बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर सहित अन्य डिटेल्स

आईफोन 17 की खासियत पर नजर डाले तो इसमें A19 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। स्मूथ और रियल व्यू देने वाली 6.3-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल इंटेलिजेंस मिलता है। एआई के माध्यम से कई क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं।वीडियो और फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मैन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2x टेलीफोटो लेंस और 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से क्लीन और क्रिस्टल फोटो और वीडियो बनाए जा सकते हैं। इसमें 3692mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया जाता है कि, ये पूरे दिन चल सकती है। वहीं, इसमें सी टाइप का चार्जर मिलता है।

iPhone 17 के स्पेसिफिकेशन

फीचरiPhone 17
स्टोरेज 256 GB की स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.3 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा 48MP, 48MP और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसरA19 Chip, 6 Core प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 26 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

आईफोन 17 पर मिल रहा ये एक्सचेंज ऑफर सीमित समय के लिए है। ज्यादा जानाकरी के लिए फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर विजिट करें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version