Home टेक iPhone SE 4: पहली बार मिल सकती है एप्पल की 5G मॉडम...

iPhone SE 4: पहली बार मिल सकती है एप्पल की 5G मॉडम टेक्नोलॉजी, क्या आईफोन 16 की परफॉर्मेंस से कर पाएगा मुकाबला? जानें लीक डिटेल्स

iPhone SE 4: एप्पल कंपनी अपने नए आईफोन में पहली बार 5G मॉडम टेक्नोृलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में क्या यह फोन आईफोन 16 की परफॉर्मेंस से मुकाबला कर पाएगा। जानें लीक डिटेल्स।

0
iPhone SE 4
Photo Credit: Google

iPhone SE 4: एप्पल अपने नए आईफोन एसई 4 में पहली बार 5G मॉडम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है। एप्पल के इस नए प्रोडक्ट को लेकर काफी अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल का यह अफोर्डेबल आईफोन मार्केट में आते ही धूम मचा सकता है। इस आईफोन में एक नहीं, बल्कि कई सारे यूनिक स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं।

Apple iPhone SE 4 Release Date को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 19 फरवरी 2025 को दस्तक दे सकता है। एप्पल आईफोन एसई 4 की रिलीज डेट पर अटकलों का बाजार उस समय गर्म हो गया, जब एप्पल के सीईओ टिम कुक ने जानकारी दी कि एप्पल का नया सदस्य 19 फरवरी को आएगा।

iPhone SE 4 में मिल सकती है 5G मॉडम टेक्नोलॉजी

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर आईफोन एसई 4 में 5G मॉडम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, तो इसमें दिक्कत देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अभी तक Qualcomm की तकनीक का इस्तेमाल करता है, मगर अब लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन में TSMC का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस वजह से आईफोन एसई 4 की डाउनलोड और अपलोड स्पीड में कमी आ सकती है।

ऐसे में आईफोन यूजर्स को कुछ भी डाउनलोड करने या फिर डेटा ट्रांसफर करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Apple iPhone SE 4 Release Date को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। एप्पल आईफोन एसई 4 की रिलीज डेट 18 फरवरी 2025 होने का दावा किया जा रहा है।

स्पेक्सआईफोन एसई 4 की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरA18
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी3279mah
बैक कैमरा48MP
सेल्फी कैमरा16MP

आईफोन एसई 4 आईफोन 16 से कर पाएगा मुकाबला?

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग iPhone SE 4 में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इस आईफोन में नई तकनीक का यूज होने की वजह से इसकी परफॉर्मेंस में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है।

वहीं, आईफोन 16 में भी A18 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह हैक्सा कोर 4.4 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसमें 3nm फेब्रिकेशन का उपयोग किया गया है। Apple iPhone SE 4 Release Date को लेकर कई तरह के सवाल इंटरनेट पर चल रहे हैं। मगर अभी तक कंपनी ने एप्पल आईफोन एसई 4 की रिलीज डेट फाइनल नहीं की है।

Exit mobile version