गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमटेकiQOO 15 5G Vs Apple iPhone 17 Pro Max: डिजाइन, प्रोसेसर और...

iQOO 15 5G Vs Apple iPhone 17 Pro Max: डिजाइन, प्रोसेसर और बैटरी से लेकर कैमरे तक में कौन जीत सकता है रेस; एक मिनट में जानें दोनों में बड़ा अंतर

Date:

Related stories

iQOO 15 5G Vs Apple iPhone 17 Pro Max: इस महीने कई स्मार्टफोन धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं। इसमें आईक्यूओओ 15 5जी का नाम भी शामिल है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस एंड्रॉयड फोन का मुकाबला एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के साथ हो सकता है। ऐसे में इस खबर में आगे जानिए कि आईक्यूओओ 15 5जी बनाम एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में से कौन सा फोन ज्यादा बढ़िया रह सकता है।

iQOO 15 5G Vs Apple iPhone 17 Pro Max के दाम में अंतर

सबसे पहले कीमत की बात करें, तो आईक्यूओओ 15 5जी का संभावित दाम 54999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है। यह फोन 26 नवंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च होगा। वहीं, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स का प्राइस 149900 रुपये रखा गया है।

आईक्यूओओ 15 5जी में मिल सकती हैं ये जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड सेगमेंट में आगामी आईक्यूओओ 15 5जी फोन में 6.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट देगी। साथ ही एंड्रॉयड ओएस 16 का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसमें 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प देखने को मिल सकता है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की संभावना है।

वहीं, रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें ओआईएस, ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, ऑप्टिकल जूम, एलईडी लाइट और कुछ एआई पावर्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए 32MP का आगे की तरफ लेंस जोड़ा जा सकता है। फिलहाल, इसकी सटीक जानकारी के लिए इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को खास बनाती हैं ये खासियतें

उधर, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की खूबियों की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 6.9 इंच की सुपर रेटिनी एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें ए19 प्रो चिपसेट और आईओएस 26 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आईफोन चलाने के लिए लगभग 4832mAh की बैटरी और 40W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा गया है।

वहीं, फोन के पीछे की तरफ, 48MP का ट्रिपल कैमरा शामिल किया गया है। इसके साथ ड्यूल कलर एलईडी फ्लैश लाइट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई खूबियां देखने को मिलती हैं। जबकि फ्रंट में 18MP का वाइड एंगल सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की लीक डिटेल्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5ए19 प्रो
रैम-स्टोरेज12GB-256GB12GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच6.9 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz120Hz
बैटरी7000mAh4832mAh
चार्जर100W40W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा32MP18MP

दोनों में से किस फोन को चुनना रहेगा सही?

अगर आप प्रीमियम दाम में एक गेमिंग फोन चाहते हैं, तो अपकमिंग आईक्यूओओ 15 5जी पर दांव लगा सकते हैं। इसमें दमदार बैटरी के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, अगर आप एक दम आलीशान बिल्ड क्वॉलिटी और कैमरा चाहते हो, तो एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को खरीद सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories