iQOO Neo 10 5G: गेमिंग स्मार्टफोन आज की पहली जरूरत और शौक बन गया है। अगर आप फोन में भारी गेमिंग जैसे BGMI और फौजी आदि, तो आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन आपको निराश नहीं करेगा। फोन मेकर ने दावा किया है कि इस फोन में धांसू परफॉर्मेंस मिलेगी। इसका डिजाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और कई अन्य स्पेशल फीचर्स किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।
आईक्यूओओ नियो 10 5जी बनेगा मल्टीटास्किंग का किंग
अपकमिंग iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 और Super Computing Chip Q1 का सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन गेमर्स की पहली पसंद बन सकता है। इसके पीछे की वजह साफ है कि इसमें ड्यूल चिप की पावर मिलेगी। इस वजह से फोन सुपरफास्ट स्पीड से काम करेगा। फोन मेकर ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि यह मल्टीटास्किंग में भी काफी बेहतरीन काम करेगा।
स्पेक्स | आईक्यूओओ नियो 10 5जी की लीक खूबियां |
प्रोसेसर | Snapdragon 8s Gen 4 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
बैटरी | 7000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
iQOO Neo 10 5G AnTuTu Score
गेमर हैं और आईक्यूओओ नियो 10 5जी की परफॉर्मेंस की चिंता है, तो परेशान न हों। फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10 5जी का अंतूतू स्कोर 2.42 मिलियन बेंचमार्क है। ऐसे में यह फोन गेमिंग के दौरान शानदार अनुभव प्रदान कर सकता है।
iQOO Neo 10 5G Price in India
अगर इसकी कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इस बारे में कुछ आधिकारिक नहीं किया है। मगर एक्स पोस्ट में हिंट देते हुए बताया है कि यह फोन 35000 रुपये के भीतर एंट्री ले सकता है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया में कीमत 35000 रुपये से कम होने की संभावना है।
iQOO Neo 10 Launch Date in India
इंटरनेट पर काफी लोग इस धाकड़ गेमिंग फोन का इंतजार कर रहे हैं। फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 26 मई 2025 रखी गई है।