Home टेक iQOO Neo 10R 5G Amazon पर इस दिन देगा दस्तक, पावरफुल प्रोसेसर...

iQOO Neo 10R 5G Amazon पर इस दिन देगा दस्तक, पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 के साथ मिलेगा अल्ट्रा गेम मोड

iQOO Neo 10R 5G: Amazon पर इस दिन दस्तक देगा आईक्यूओओ का दमदार स्मार्टफोन। iQOO Neo 10R Price in India की लीक रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई है।

0
iQOO Neo 10R 5G
Photo Credit: Google

iQOO Neo 10R 5G: लो जी आईक्यूओओ फोन कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे फैन्स को खुशखबरी दे दी है। आईक्यूओओ नियो 10आर 5जी को कंपनी ने बड़ी घोषणा की है। अभी तक इसे लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जी रही थी। मगर अब कंपनी ने बताया है कि इस फोन को Amazon पर लाया जाएगा।

अमेजन पर इस फोन को लिस्ट किया गया है। iQOO Neo 10R Launch Date in India 11 मार्च 2025 रखी गई है। आईक्यूओओ नियो 10आर की भारत में लॉन्च डेट के साथ थोड़ी खास जानकारी भी बाहर आई है। iQOO Neo 10R Price in India पर अभी भी चर्चा का बाजार गर्म है। आईक्यूओओ नियो 10आर की भारत में कीमत काफी लोगों के होश उड़ा सकती है।

iQOO Neo 10R 5G में मिलेगा अल्ट्रा गेम मोड

फोन मेकर आईक्यूओओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर बताया आईक्यूओओ नियो 10आर 5जी फोन को Amazon के जरिए भी बेचा जाएगा। अमेजन पर फोन के बारे में काफी रोचक खूबियों के बारे में बताया गया है। इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 दिया जाएगा। इसका AnTuTu स्कोर 1.7 मिलियन है और इसमें 4nm TSMC प्रोसेस दिया गया है।

कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा गेम मोड मिलेगा। इसका 90 FPS मीटर की संतुलित पावर दी जाएगी। iQOO Neo 10R Launch Date in India के आते ही लोग इसके बारे में जानना चाह रहे हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर की भारत में लॉन्च डेट में अभी काफी समय है। iQOO Neo 10R Price in India मिडरेंज सेगमेंट में धमाका कर सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर की भारत में कीमत कई लोगों के बजट के भीतर हो सकती है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आर 5जी की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
बैटरी6400mah
बैक कैमरा50MP+16MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144hz

आईक्यूओओ नियो 10आर 5जी में धमाका कर सकती है 144hz की रिफ्रेश रेट

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन में बढ़िया क्षमता देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में इस फोन के बारे में Amazon पर कुछ और डिटेल आ सकती है। लीक के मुताबिक, अमेजन पर कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं। iQOO Neo 10R Launch Date in India आने के बाद इसके फीचर्स भी धीरे-धीरे सामने आ सकते हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर की भारत में लॉन्च डेट से पहले इस फोन का कैमरा सेटअप डिजाइन सामने आ गया था।

लीक खबरों के अनुसार, इस फोन में 6400mah की बड़ी शानदार बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 90W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। इस फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 144hz की रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। इस मोबाइल में डबल कैमरा सेटअप आने की चर्चा है। iQOO Neo 10R Price in India 40000 रुपये हो सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर की भारत में कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version