Home टेक iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में भौकाल मचाएगा अल्ट्रा रिस्पॉन्सिव गेमप्ले! 1.5K AMOLED...

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में भौकाल मचाएगा अल्ट्रा रिस्पॉन्सिव गेमप्ले! 1.5K AMOLED डिस्प्ले में मिलेंगे ढेर सारे वाइब्रेंट कलर्स

iQOO Neo 10R: आईक्यूओओ के अपकमिंग स्मार्टफोन में अल्ट्रा रिस्पॉन्सिव गेमप्ले मिलेगा। इसकी 1.5K AMOLED डिस्प्ले में ढेर सारे वाइब्रेंट कलर्स दिए जाएंगे।

iQOO Neo 10R
Photo Credit: Google

iQOO Neo 10R: अगर आप स्मार्टफोन में हाई पावर वाली गेम खेलते हैं, तो स्मार्टफोन काफी जल्दी गर्म हो जाता होगा। साथ ही कई बार फोन की स्पीड भी धीमी होती होगी। मगर आईक्यूओओ नियो 10आर में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा। फोन मेकर ने iQOO Neo 10R Specifications की जानकारी शेयर की है। आईक्यूओओ के इस अपकमिंग फोन में अल्ट्रा रिस्पॉन्सिव गेमप्ले की सुविधा दी जाएगी।

आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 5 घंटे तक बिना रुके 90FPS दिया जाएगा। ऐसे में गेमर्स को यह फोन काफी पसंद आ सकता है। iQOO Neo 10R Price मिडरेंज सेगमेंट के हिसाब से निर्धारित हो सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत गेमिंग करने वाले मोबाइल यूजर्स को भी आकर्षित कर सकती है।

iQOO Neo 10R में मिलेंगे ढेर सारे वाइब्रेंट कलर्स

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10आर फोन में 1.5K EyeCare AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ स्क्रीन में 120Hz की रिफ्रेश रेट, लुभावने विजुअल्स, ढेर सारे वाइब्रेंट कलर्स दिए जाएंगे। iQOO Neo 10R Specifications गेमर्स को पूरे दिन कंफर्ट प्रदान कर सकती हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का यूज किया जाएगा।

इस प्रोसेसर में कई हाईटेक खूबियां मिल सकती हैं। इस चिपसेट की वजह से गेमर्स को अच्छा-खासा लाभ मिल सकता है। वहीं, सोशल मीडिया पर iQOO Neo 10R Price को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत जानने को लेकर बहुत सारे लोग उत्साहित हैं।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आर की अनुमानित खूबियां
स्क्रीन6.78 इंच
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6400mah
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

आईक्यूओओ नियो 10आर में धूम मचाएगा 50MP का Sony सेंसर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में 50MP का Sony सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिल सकता है। वहीं, आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा आने की आशंका है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ऑटोफोकस की सुविधा आने की संभावना है।

इस फोन में 6400mah की बैटरी के साथ 80W का फास्ट वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। इसकी कीमत 30000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। मगर फोन कंपनी ने अभी तक आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत पर कोई आधिकारिक सूचना शेयर नहीं की है। इस स्मार्टफोन को 11 मार्च 2025 को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version