Home टेक iQOO Z10: Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर, जंबो बैटरी, 90W के सुपर फास्ट...

iQOO Z10: Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर, जंबो बैटरी, 90W के सुपर फास्ट चार्जर के साथ क्या गुड लुकिंग होगा ये Smartphone? जानें लीक डिटेल्स

iQOO Z10: आइक्यू का नया पावरफुल स्मार्टफोन 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फोन की बैटरी चर्चा में बनी हुई है। इस बीच इसके अन्य लीक फीचर्स भी सामने आ गए हैं।

0
iQOO Z10
Picture Credit: Google iQOO Z10 संभावित फोटो

iQOO Z10: आईक्यू अपना iQOO Z10 series का पहला फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। iQOO Z10 फोन में 7300mAh बैटरी ही नहीं बल्कि 90 watt का wired फास्ट चार्जर मिल सकता है। कंपनी ने सिर्फ इसकी जंबो बैटरी का ही खुलासा किया है। अन्य कोई भी फीचर और कीमत आधिकारिक रुप से सामने नहीं आ सकी है। यही वजह है कि, यूजर्स को iQOO Z10 Launch Date 11 अप्रैल 2025 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। आज हम आपको इस खास Smartphone के संभावित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

iQOO Z10 का संभावित प्रोसेसर, चार्जर और अन्य फीचर्स

लीक खबरों की मानें तो iQOO Z10 फोन में 6.77 इंच की 1.5K Quad curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।

Watch Post

परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर दे सकती है। वहीं, Android 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल सकता है। शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony LYT600 OIS+ कैमरे के साथ 2MP का Dual Rear कैमरे के साथ 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। QOO Z10 5G expected Price 25000 के आस-पास माना जा रहा है।

iQOO Z10 फोन के संभावित

फीचर iQOO Z10
डिस्प्ले 6.77 इंच की 1.5K Quad curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है।
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा 50MP Sony LYT600 OIS+, 2MP, 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

iQOO Z10 फोन को लेकर आधिकारिक रुप से कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। यही वजह है कि, इसके लीक फीचर्स चर्चा में बने हुए हैं। फोन की कीमत और फीचर्स 11 अप्रैल को लॉन्चिग के दौरान ही पता चल सकेंगे।

Exit mobile version