Home टेक Motorola Edge 60 Fusion: Sony LYT 700 का असरदार कैमरा, MediaTek Dimensity...

Motorola Edge 60 Fusion: Sony LYT 700 का असरदार कैमरा, MediaTek Dimensity 7400 के हाईटेक प्रोसेसर ने लोगों का बढ़ाया एक्साइटमेंट, जानें लीक डिटेल्स

Motorola Edge 60 Fusion फोन को 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। रिलीज से पहले इसके लीक फीचर्स काफी चर्चा में है। आज हम आपको इसकी संभावित कीमत और फीचर्स की जानकारी देंगे।

0
Motorola Edge 60 Fusion
Picture Credit: Google Motorola Edge 60 Fusion संभावित फोटो

Motorola Edge 60 Fusion: अमेरिकन कंपनी मोटरोला 2 अप्रैल को भारत में एक बेहद किफायती और हाईटेक Smartphone लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम है मोटोरोला एज 60 फ्यूजन है। लॉन्चिग से पहले ही इस 5जी फोन का बज मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। इस बीच लॉन्च से पहले इसके कुछ लीक फीचर्स सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि, इसमें Sony LYT 700 का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 7400 जैसा हाईटेक प्रोसेसर मिलने वाला है। इस Motorola Edge 60 Fusion Price 20 से 25000 के आस-पास होने का दावा किया जा रहा है।

Motorola Edge 60 Fusion फोन की संभावित खूबियां

Moto Edge 60 Fusion फोन की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें
6.7 इंच की Quad-curved AMOLED डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। परफॉर्मेंस को बेस्ट बनाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 50-megapixel का Sony LYT 700 प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, ये 13MP के सेंसर से लैस हो सकता है। इसके साथ ही 32 Megapixel का Selfie Camera मिलने की उम्मीद है। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP69 रेटिंग मिल सकती है। इस फोन में अब तक के बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 के मिलने की उम्मीद है। Motorola एज 60 फ्यूज़न फोन को पहले से अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 68W का सी-टाइप फास्ट चार्जर दे सकती है।

Motorola Edge 60 Fusion के Expected Specification

फीचर Motorola Edge 60 Fusion
डिस्प्ले6.7 इंच की quad-curved AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है।
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी/चार्जर5000mAh की बैटरी के साथ 68W का चार्जर मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है।
कैमरा50-megapixel का Sony LYT 700 प्राइमरी कैमरा , 13MP के सेंसर और 32 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Motorola Edge 60 Fusion फोन से जुड़े हुए ये सभी फीचर्स संभावित हैं। 2 अप्रैल को लॉन्चिग के दौरान ही इसकी सही कीमत और फीचर्स की जानकारी मिल सकेगी।

Exit mobile version