सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकiQOO Z10R: व्लॉगर्स की आएगी मौज, 4K सपोर्ट और 32MP का सेल्फी...

iQOO Z10R: व्लॉगर्स की आएगी मौज, 4K सपोर्ट और 32MP का सेल्फी कैमरा मचाएगा धमाल; 24 जुलाई को Amazon पर होगा लॉन्च

Date:

Related stories

iQOO Z10R: मिडरेंज स्मार्टफोन श्रेणी में आईक्यूओओ का अच्छा-खासा बोलबाला है। ऐसे में कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन आईक्यूओओ जेड10आर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस आगामी फोन के जरिए व्लॉगर्स की बल्ले-बल्ले हो सकती है। इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप के साथ धमाकेदार कैमरा स्पेक्स देखने को मिल सकता है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों का काम आसान हो सकता है।

iQOO Z10 Launch Date in India

फोन मेकर आईक्यूओओ ने आधिकारिक तौर पर अपने आगामी फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। आईक्यूओओ जेड10आर की इंडिया में लॉन्च डेट 24 जुलाई 2025 रखी गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट के साथ शॉपिंग साइट Amazon पर भी उतारा जाएगा।

iQOO Z10R Expected Price

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10आर की संभावित कीमत 20000 रुपये के भीतर होने की संभावना है। इसमें रैम के 2 विकल्प आने की उम्मीद है।

iQOO Z10R AnTuTu Score

स्मार्टफोन निर्माता के मुताबिक, आईक्यूओओ जेड10आर का अंतूतू स्कोर 750K से अधिक रहने वाला है। ऐसे में फोन में काफी बढ़िया गेमिंग अनुभव मिल सकता है। साथ ही फोन में मल्टीटास्किंग भी काफी सुगम होने की आशंका है।

आईक्यूओओ जेड10आर में मिलेगा 4K सपोर्ट और 32MP का सेल्फी कैमरा

फोन कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग iQOO Z10R स्मार्टफोन में व्लॉगर्स के लिए काफी कुछ होने वाला है। इस फोन में 4K सपोर्ट और 32MP का सेल्फी कैमरा काफी काम आ सकता है। ऐसे में व्लॉगर्स को धांसू सेल्फी वीडियो मिल सकती है। साथ ही इसके रियर कैमरे में भी OIे 4K कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलेगा।

आईक्यूओओ जेड10आर के धमाकेदार एआई फीचर्स

कंपनी ने बताया है कि iQOO Z10R फोन में 12GB रैम के साथ 12GB की एक्सट्रा रैम मिलेगी। 5700mAh की बैटरी के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जाएगी। इस फोन में IP68 और IP69 की रेटिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कई एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसमें एआई इरेज, एआई नोट असिस्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट समेत कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories