Home टेक Jack Dorsey का नया मैसेजिंग ऐप Bitchat बिना इंटरनेट करेगा काम, यूजर्स...

Jack Dorsey का नया मैसेजिंग ऐप Bitchat बिना इंटरनेट करेगा काम, यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत; क्या अब बढ़ेगी WhatsApp की टेंशन?

Jack Dorsey: ट्विटर यानी एक्स के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने अपना मैसेजिंग ऐप लॉन्च कर दिया है। Bitchat बिना इंटरनेट के काम करता है। ऐसे में यूजर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। क्या अब WhatsApp की टेंशन बढ़ेगी?

Jack Dorsey
Photo Credit: Google, Jack Dorsey

Jack Dorsey: क्या आपको एक्स यानी ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी याद हैं? जैक डोर्सी ने टेक इंडस्ट्री में एक बड़ा धमाका कर दिया है। जी हां, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने अपना नया मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च कर दिया है। बिटचैट ऐप चलाने के लिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। जैक डोर्सी के मुताबिक, बिटचैट मैसेजिंग ऐप पीयर टू पीयर तकनीक पर आधारित है। ऐसे में इसे किसी सेंट्रल सर्वर और स्मार्टफोन के नेटवर्क के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है। इस नए मैसेजिंग ऐप ने आते ही WhatsApp की टेंशन बढ़ा दी है। क्या अब व्हाट्सएप पर इसका कुछ प्रभाव पड़ेगा?

Jack Dorsey के नए मैसेजिंग ऐप से यूजर्स को मिलेगी राहत

नया मैसेजिंग ऐप बिटचैट ब्लूटूथ के जरिए काम करता है। यह ब्लूटूथ की लो एनर्जी (BLE) मेश नेटवर्क पर चलता है। बता दें कि Bitchat पूरी तरह से एनक्रिप्टिड है। ऐसे में यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रह सकता है। बिटचैट ब्लूटूथ के साथ चलता है, ऐसे में इसके जरिए किसी को मैसेज भेजने के लिए किसी भी वाईफाई नेटवर्क की भी जरूरत नहीं है। जैक डोर्सी का नया बिटचैट मैसेजिंग ऐप उन इलाकों में काफी कारगर साबित हो सकता है, जहां पर नेटवर्क की परेशानी रहती है। ऐसे में WhatsApp की चिंता बढ़ सकती है। व्हाट्सएप को चलाने के लिए फोन इंटरनेट या वाईफाई की आवश्यकता पड़ती है।

जैक डोर्सी का बिटचैट मैसेजिंग ऐप सिर्फ इन यूजर्स के लिए उपलब्ध

नया मैसेजिंग ऐप बिटचैट प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। WhatsApp चलाने के लिए यूजर्स को फोन नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करनी होती है। मगर बिटचैट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की तरह सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट नहीं है। ऐसे में यूजर्स की चैट कुछ समय के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएगी। Jack Dorsey के मुताबिक, फिलहाल इसे Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म के जरिए सिर्फ iPhone के बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस पर Bitchat मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको फिलहाल इंतजार करना होगा। इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब तक लाया जाएगा, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version