Home टेक Jio Recharge Plan: एक पैक में क्रिकेट, मूवी और TV प्रोग्राम का...

Jio Recharge Plan: एक पैक में क्रिकेट, मूवी और TV प्रोग्राम का मजा, मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन लंबे टाइम तक देंगे एंटरटेनमेंट का डोज!

Jio Recharge Plan: जियो के एक रिचार्ज पैक में क्रिकेट, मूवी और TV प्रोग्राम का मजा मिलेगा। साथ ही लंबे टाइम तक मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन एंटरटेनमेंट का डोज दे सकते हैं।

Photo Credit: Google, Jio Recharge Plan

Jio Recharge Plan: क्या आप जियो सिम होल्डर हैं? अगर हां, तो आप जियो के एक पैक के जरिए लंबे समय तक मौज ले सकते हैं। जी हां, इस जियो रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक नहीं, बल्कि कई सारे मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अगर आप इन दिनों किसी जियो रिचार्ज पैक को खोज रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। वैसे तो जियो कंपनी अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव करती रहती है। जियो कई नए रिचार्ज प्लान भी ग्राहकों के लिए पेश करती है। मगर यूजर्स को सही जानकारी न होने की वजह से बढ़िया पैक उन तक नहीं पहुंच पाता है। आगे जानिए धांसू जियो रिचार्ज पैक की डिटेल।

Jio Recharge Plan में मिलेगा क्रिकेट, मूवी और TV प्रोग्राम का मजा

अगर आप जियो के एक रिचार्ज पैक में क्रिकेट, मूवी और TV प्रोग्राम का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो फौरन इस जियो रिचार्ज प्लान को खरीद लीजिए। इस पैक में क्रिकेट लवर्स को टीम इंडिया के आगामी मैचों का मुफ्त स्ट्रीमिंग, नई फिल्मों का आनंद और पॉपुलर टीवी प्रोगाम भी देखने को मिलेंगे। जियो के मुताबिक, इस रिचार्ज पैक में रोजाना का 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस पैक में कुल 168GB इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटि वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, 100 SMS का लाभ रोज उठा सकेंगे। आपको बता दें कि इस जियो पैक की वैधता 84 दिनों की है। यानी आराम से लंबा वक्त मनोरंजन में गुजर सकता है।

Photo Credit: Jio

जियो रिचार्ज प्लान में मुफ्त मिलेंगे ये OTT सब्सक्रिप्शन

एक रिचार्ज पैक में अगर ढेर सारे मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन मिले, तो उस Jio Recharge Plan को तुरंत खरीद लेना चाहिए। ऐसा ही कुछ जियो के इस पैक में है। जियो इस रिचार्ज पैक में Sony LIV, ZEE5, JioTV OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स को JioAICloud का भी लाभ मिलेगा। इस पैक में मिलने वाला ढेर सारा फायदा ही इसे सबसे स्पेशल रिचार्ज पैक बनाता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान प्रीपेड पैक के तहत आता है। जियो के इस रिचार्ज पैक को खरीदने के लिए 1049 रुपये का भुगतान करना होगा।

Exit mobile version