Home टेक Jio Recharge Plan: इस पैक से सालभर उठाएं एंटरटेनमेंट का लुत्फ, इतने...

Jio Recharge Plan: इस पैक से सालभर उठाएं एंटरटेनमेंट का लुत्फ, इतने सारे मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन से दूर हो सकती है लाइफ की सारी टेंशन

Jio Recharge Plan: जियो के इस धांसू रिचार्ज प्लान से सालभर एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इतने सारे मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन से लाइफ की सारी टेंशन दूर हो सकती है।

0
Photo Credit: Google, Jio Recharge Plan

Jio Recharge Plan: अगर आप जियो सिम होल्डर हैं, तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए। इस खबर को पढ़ने के बाद आपको जियो रिचार्ज प्लान की कमाल की जानकारी मिल सकती है। जियो के सालभर के रिचार्ज पैक के जरिए यूजर्स 365 दिनों तक रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। जी हां, जियो इस पैक में ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स देता है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन में बार-बार मोबाइल रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं, तो इस पैक पर एक नजर जरूर डालें। इस पैक में कई धांसू OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। यह पैक ग्राहकों की सारी टेंशन दूर कर सकता है।

Jio Recharge Plan में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

अक्सर लोगों को ध्यान ही नहीं रहता है कि उनके स्मार्टफोन का रिचार्ज पैक कब खत्म होने वाला है। ऐसे में जब अचानक से पैक समाप्त हो जाता है, तो कई सारे महत्वपूर्ण काम बीच में ही रूक जाते हैं। पैक खत्म होने के बाद कॉलिंग के साथ इंटरनेट की सुविधा भी नहीं मिलती है। ऐसे में आपको इस जियो रिचार्ज प्लान का लाभ जरूर लेना चाहिए। यह पैक 365 दिनों की वैधता के साथ आता है और साथ में कई दमदार OTT सब्सक्रिप्शन भी आते हैं। ग्राहकों को इस पैक में असीमित वॉयस कॉलिंग और 100SMS रोज मिलते हैं। इस पैक में रोजाना का 2.5 GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है। यूजर्स को इस पैक में कुल 912.5 GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है। ऐसे में सालभर मोबाइल पर खुलकर इंटरनेट का इस्तेमाल करें।

Photo Credit: Jio

जियो रिचार्ज प्लान में मुफ्त में उठाएं इन धांसू OTT का लुत्फ

स्मार्टफोन पर मनोरंजन लेना हर किसी को पसंद है। ऐसे में इस Jio Recharge Plan के जरिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज का लाभ उठा सकते हैं। जियो के मुताबिक, इस पैक में कई OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है। इसमें JioTV, JioAICloud और FanCode सब्सक्रिप्शन का लाभ सालभर उठा सकते हैं। इसके अलावा JioHotstar की सुविधा स्मार्टफोन पर 90 दिनों तक मिलती है। ऐसे में अगर आप 365 दिनों का यह जियो रिचार्ज पैक खरीदना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 3999 रुपये का भुगतान करना होगा।

Exit mobile version