Home टेक Jio Recharge Plan: जियो के इस पैक ने आते ही मचाया तहलका!...

Jio Recharge Plan: जियो के इस पैक ने आते ही मचाया तहलका! JioHotstar समेत गर्दा उड़ाएंगे ये जबरा OTT सब्सक्रिप्शन

Jio Recharge Plan: जियो के इस पैक ने आते ही तहलका मचा दिया है। इस रिचार्ज पैक में JioHotstar समेत कई जबरा OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

Photo Credit: Google

Jio Recharge Plan: यह तो आप जानते होंगे कि जियो के पास मोबाइल रिचार्ज का एक लंबा-चौड़ा पोर्टफोलियो है। ऐसे में अगर आप जियो सिम होल्डर हैं, तो जियो के किफाएती से लेकर स्मार्ट रिचार्ज पैक तक में से किसी को भी चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप किसी ऐसे रिचार्ज पैक को खोज रहे हैं, जिसमें ढेर सारा मनोरंजन मिले और असीमित डेटा का भी लाभ मिले। इस स्थिति में आपको यह जियो रिचार्ज प्लान रास आ सकता है। जियो के इस पैक ने आते ही तहलका मचा दिया है। हालांकि, जियो के इस पैक के बारे में बहुत कम ग्राहक जानते हैं। ऐसे में आपको इस पैक के बारे में जानना चाहिए।

इस Jio Recharge Plan ने आते ही मचाया तहलका!

अगर आप किसी नए मोबाइल रिचार्ज को लेना चाहते हैं, तो इस जियो रिचार्ज प्लान का लाभ ले सकते हैं। इस पैक में असीमित वॉयस कॉल, रोजाना के 100SMS ग्राहकों को दिए जाते हैं। वहीं, अगर आपको इंटरनेट डेटा की चिंता हो रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जियो इस पैक में यूजर्स को डेली का 2GB मोबाइल डेटा प्रदान करता है।

जियो ने बताया है कि इस पैक में कुल 168GB इंटरनेट डेटा मिलता है। ऐसे में आप दिल खोलकर दिनभर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप जियो के इस पैक को खरीदते हैं, तो आपको 949 रुपये का भुगतान करना होगा। जियो के मुताबिक, इस पैक की वैधता 84 दिनों तक रहती है।

Photo Credit: Jio

जियो रिचार्ज प्लान में मिलते हैं ये जबरा OTT सब्सक्रिप्शन

मोबाइल रिचार्ज के साथ आपको इस Jio Recharge Plan में मनोरंजन का भरपूर तगड़ा मिलेगा। जी हां, पैक में OTT सब्सक्रिप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो इस पैक में कई OTT दिए जाते हैं। इसमें JioHotstar, जियो टीवी और जियो क्लाउड शामिल है। ऐसे में जियो का यह पैक एंटरटेनमेंट देने में बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। अगर आप जियो सिनेमा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको अलग से रिचार्ज करवाना होगा। मगर फिर भी इस पैक में काफी लुभावने OTT पैक का एक्सेस मिलता है। यही वजह है कि इस पैक ने आते ही मार्केट में गर्दा उड़ा दिया है।

Exit mobile version