शुक्रवार, मई 17, 2024
होमटेकAirtel की टेंशन बढ़ाने आया Jio का 240 रुपए का प्लान! 2GB...

Airtel की टेंशन बढ़ाने आया Jio का 240 रुपए का प्लान! 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत कुछ है खास

Date:

Related stories

Jio: अगर आप जियो यूजर्स हैं तो बता दें कि आपके लिए खुशखबरी है। Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद कम कीमत वाला प्लान पेश किया है। जिओ अपने यूजर्स के लिए मात्र 240 रुपए में 1 महीने का रिचार्ज प्लान दे रहा है। हालांकि इस प्लान की कीमत 719 रुपए है जो 84 दिनों की वैधता के साथ आती है लेकिन इसका मंथली खर्च निकाला जाए तो इसकी कीमत मात्र 240 रुपए तक पड़ता है।

ये भी पढ़ें: TCL 32 INCH HD SMART TV को मात्र 439 रूपए की EMI पर आज ही लाएं घर, जल्दी करें

बेस्ट है 719 रुपए वाला रिचार्ज प्लान

बता दें कि 719 रुपए वाले रिचार्ज की वैधता 84 दिन है। वहीं 28 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान 299 रुपए का आता है। दोनों ही प्लान में एक जैसी सुविधाएं दी जा रही है। दोनों ही रिचार्ज प्लान को लेकर आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है और डेली 2GB की डेटा मिल रहा है। अगर प्रति माह रिचार्ज कराते हैं यानी हर 28 दिन पर तो आपको 897 रुपए खर्च करने होंगे लेकिन अगर आप एक ही बार में 84 दिन का रिचार्ज करा लेते हैं तो आपको 897 रुपए की जगह मात्र 719 रुपए खर्च करने होंगे। इस तरह आप लगभग 178 रुपए की बचत कर सकते हैं।

719 रुपए में मिलेगी ये सुविधाएं

719 रुपए के प्लान की वैधता 84 दिन की होती है। इसमें आपको डेली 2जीबी डेटा मिल जाता है, अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है और डेली 100 SMS भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इस प्लान के जरिए आप मासिक रिचार्ज के मुकाबले लगभग 178 रुपए की बचत कर सकते हैं।

299 रुपए मिलेंगी ये सुविधाएं

इसमें भी आपको 719 रुपए के प्लान वाली सुविधाएं मिलेंगी। आपको 719 रुपए के प्लान की तरह ही डेली 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। इतना ही नहीं आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसकी वैधता मात्र 28 दिन है।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories