Home टेक Lava Agni 4 5G: आईफोन जैसा एक्शन बटन वाला धांसू स्मार्टफोन पहली...

Lava Agni 4 5G: आईफोन जैसा एक्शन बटन वाला धांसू स्मार्टफोन पहली सेल में 14 फीसदी हुआ सस्ता, एआई के साथ मिलती है जबरदस्त परफॉर्मेंस

Lava Agni 4 5G: लावा अग्नि 4 5जी स्मार्टफोन को पहली सेल में हजारों रुपये की छूट के साथ खरीदने का गोल्डन चांस है। इसमें वायु एआई, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार पावर देखने को मिलती है।

Lava Agni 4 5G, Photo Credit: Amazon

Lava Agni 4 5G: अगर आप सस्ते दाम में किसी प्रीमियम मोबाइल को खोज रहे हैं, तो आपकी मेहनत काम आ गई है। जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर लावा कंपनी का नया नवेला धाकड़ फोन पहली सेल में ही बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है। देसी फोन कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन लावा अग्नि 4 5जी में यूनिक डिजाइन, हाईटेक खूबियां और दमदार परफॉर्मेंस के साथ एडवांस एआई फीचर्स भी शामिल किए हैं। ऐसे में बिना देर किए आपको इस ऑफर के बारे में जानना चाहिए।

Lava Agni 4 5G पर उठाएं बंपर छूट का लाभ

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लावा अग्नि 4 5जी मोबाइल को पहली सेल में 14 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है। इसकी एमआरपी 28999 रुपये रखी गई है। मगर इसे खरीदने के लिए 24999 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह से इस डील में सीधे तौर पर 4000 रुपये की सेविंग होगी। साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर ऑफर्स के जरिए अन्य लाभ भी लिए जा सकते हैं।

Photo Credit: Amazon

इतना ही नहीं, अमेजन इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान कर रही है। इस फोन पर 23550 रुपये तक की बचत हो सकती है। मगर सबसे पहले ग्राहकों को शॉपिंग साइट पर अपने इलाके का पिनकोड डालकर इस ऑफर को चेक करना होगा। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो यूजर्स को सभी शर्तों को मानते हुए एक पुराने फोन को अमेजन को देना होगा।

स्पेक्सलावा अग्नि 4 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 8350
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर66W 
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

लावा अग्नि 4 5जी में मिलती हैं एडवांस एआई खूबियां

फोन मेकर ने लावा अग्नि 4 5जी मोबाइल में आईफोन की तरह एक्शन बटन जोड़ा है। कंपनी के मुताबिक, इस बटन के जरिए कैमरा लॉन्च समेत कई सारे काम किए जा सकते हैं। इसे शॉर्टकट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें प्रीमियम मेटल फ्रेम डिजाइन, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ एल्यूमीनियम अलॉय फ्रेम में तैयार किया गया है।

इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका अंतूतू स्कोर 1.4 मिलियन से अधिक स्पीड देता है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 66W का वायर्ड चार्जर मिलता है। वहीं, इस दमदार मोबाइल में वायु एआई इंटेलिजेंस फीचर का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें एआई एजेंट, जेनरेटिव एआई, डीप वॉइस और सिस्टम-लेवल कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version