Home टेक Lava Agni 4 5G: एलुमिनियम फ्रेम के साथ बैक पैनल पर मिलेगा...

Lava Agni 4 5G: एलुमिनियम फ्रेम के साथ बैक पैनल पर मिलेगा मजबूत ग्लास, बड़ी बैटरी के साथ तहलका मचा सकता है यह खास फीचर; 20 नवंबर को लेगा एंट्री

Lava Agni 4 5G: अपकमिंग मिडरेंज फोन लावा अग्नि 4 5जी 20 नवंबर 2025 को स्टाइलिश डिजाइन और तगड़ी मजबूती के साथ एंट्री ले सकता है। इसमें दमदार कैमरा देखने को मिल सकता है।

Lava Agni 4 5G
Lava Agni 4 5G, Photo Credit: Lava

Lava Agni 4 5G: फोन बाजार में अब कंपनियां अपने नए मॉडलों में नई टेक्नोलॉजी के साथ कई खास फीचर्स भी जोड़ रहे हैं। यही वजह है कि अब फोन्स में लोगों को काफी कुछ विशेष देखने को मिल रहा है। अगर आप आने वाले दिनों में अपने लिए एक दमदार मोबाइल खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इस खबर से काफी मदद मिल सकती है। दरअसल, देसी स्मार्टफोन निर्माता लावा जल्द ही अपने धाकड़ मोबाइल को इंडिया में लॉन्च करेगा। हम बात कर रहे हैं लावा अग्नि 4 5जी की। इस फोन को कंपनी ने रिवील कर दिया है। साथ ही कुछ खूबियों की जानकारी भी साझा कर दी है।

Lava Agni 4 5G कब देगा दस्तक

फोन निर्माता ने बताया है कि लावा अग्नि 4 5जी मोबाइल को 20 नवंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इस फोन के लिए बस कुछ दिनों का ही इंतजार करना होगा।

लावा अग्नि 4 5जी का अनुमानित प्राइस हुआ लीक

अभी तक सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी लावा अग्नि 4 5जी फोन का दाम 25 से 30000 रुपये के बीच रहने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कीमत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर फोन मेकर ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

दमदार डिजाइन के साथ मिलेगी बढ़िया मजबूती

अपकमिंग लावा अग्नि 4 5जी को लेकर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फोन में एलुमिनियम फ्रेम के साथ बैक पैनल पर मजबूत ग्लास देखने को मिल सकता है। ऐसे में फोन को हाथ में पकड़ने पर काफी प्रीमियम एहसास हो सकता है। कंपनी इस फोन को एंटी स्किड डिजाइन और कर्व्ड लुक में उतार सकती है। इससे फोन का डिजाइन काफी भिन्न होने की उम्मीद है। वहीं, इस फोन में 6300mAh की बैटरी के साथ 66 वाट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। इसकी बैटरी में एफिशियंट तकनीक का इस्तेमाल होने का अनुमान है। इससे बैटरी की हेल्थ काफी बढ़िया रह सकती है।

स्पेक्सलावा अग्नि 4 5जी की अनुमानित खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6300mAh
चार्जर66W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

यूजर्स को इस परेशानी से मिल सकती है राहत

उधर, कई ताजा लीक्स के मुताबिक, लावा के इस आगामी फोन को पूरी तरह से एंड्रॉयड सिस्टम के साथ लाने की तैयारी है। ऐसे में ग्राहकों को फोन में फालतू ऐप्स देखने को नहीं मिलेंगे। इससे फोन की इंटरनल स्टोरेज काफी बढ़ सकती है। कंपनी इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट जोड़ सकती है। इससे फोन में आलीशान व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। मगर इसकी सटकी जानकारी के लिए इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version