सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकLava Blaze Dragon 5G: 1 अगस्त से Amazon पर स्टार्ट होगी 9K...

Lava Blaze Dragon 5G: 1 अगस्त से Amazon पर स्टार्ट होगी 9K रुपये से कम प्राइस वाले धाकड़ फोन की सेल, ये 5 खूबियां बनाएंगी दीवाना

Date:

Related stories

Lava Blaze Dragon 5G: इन दिनों स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेवल फोन के एक से बढ़कर एक आलीशान विकल्प मौजूद हैं। इसमें एक नाम और शामिल कर लीजिए। बजट दाम में लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी फोन ने आते ही लोगों को दीवाना बना दिया है। अगर आप सस्ते प्राइस पर कोई जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी फोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

Lava Blaze Dragon 5G Price और सेल डिटेल्स

फोन मेकर के मुताबिक, लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी की कीमत 8999 रुपये रखी गई है। 10000 रुपये से कम दाम में लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी मोबाइल काफी लोगों को आकर्षित कर सकता है। इस फोन की पहली सेल 1 अगस्त 2025 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट Amazon पर शुरू होगी।

Photo Credit: Lava Mobiles X Account

Lava Blaze Dragon 5G Features

एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी मोबाइल कई लोगों की पहली पसंद बन सकता है। इस फोन में 5 दमदार खूबियां शामिल की गई हैं। लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी के फीचर्स इसे खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं।

लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी में पावरफुल प्रोसेसर

बजट दाम में आने वाले Lava Blaze Dragon 5G फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दी गई है। इसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज को शामिल किया गया है।

लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी का धांसू AnTuTu Score

कंपनी ने दावा किया है कि Lava Blaze Dragon 5G फोन का AnTuTu Score 450000 बेंचमार्क नंबर है। ऐसे में यह फोन ठीक-ठीक गेमिंग और मल्टीटास्किंग को संभाल सकता है।

लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी की तगड़ी डिस्प्ले

फोन मेकर ने Lava Blaze Dragon 5G में 6.745 इंच की HD+स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसके साथ 450 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी की धाकड़ बैटरी

कंपनी ने Lava Blaze Dragon 5G मोबाइल में 5000mAh की ताकतवर बैटरी के साथ 18W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया है।

स्पेक्सलावा ब्लेज ड्रैगन 5जी
चिपसेटSnapdragon 4 Gen 2
रैम-स्टोरेज4GB-128GB
डिस्प्ले6.745 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+सेकेंडरी कैमरा
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी का जबरदस्त कैमरा सेटअप

फोन निर्माता के मुताबिक, Lava Blaze Dragon 5G फोन में रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इसमें 50MP का AI कैमरा और सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का लेंस जोड़ा गया है। साथ में स्क्रीन फ्लैश की सुविधा मिलती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories