Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकLava Bold 5G: 11000 रुपये से कम दाम में 64MP AI Sony...

Lava Bold 5G: 11000 रुपये से कम दाम में 64MP AI Sony कैमरा, 16GB RAM मचाएंगे धूम-धड़ाका! Amazon पर इस डेट से स्टार्ट होगी सेल

Date:

Related stories

Lava Bold 5G: कम दाम में धाकड़ खूबियां अगर स्मार्टफोन में मिले, तो मजा आ सकता है। जी हां, लावा बोल्ड 5जी में ढेर सारे दमदार फीचर्स सम्मिलित किए गए हैं। ऐसे में अगर आप किसी एंट्री लेवल या बजट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो इससे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। Lava Bold 5G Specs किसी को भी पहली नजर में दीवाना बना सकते हैं। लावा बोल्ड 5जी के स्पेक्स में डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक सबकुछ कमाल है। Amazon पर इसे पोस्ट कर दिया गया है। अमेजन पर इसकी सेल 8 अप्रैल 2025 से स्टार्ट होगी। देसी कंपनी ने इस फोन का दाम 11000 रुपये से कम रखा है।

Lava Bold 5G को स्पेशल बनाता है 64MP AI Sony कैमरा

देसी स्मार्टफोन मेकर के मुताबिक, लावा बोल्ड 5जी में 64MP AI Sony कैमरा शामिल किया गया है। इसके साथ एक सेंकेडरी कैमरा सेंसर मिलता है। Amazon पर Lava Bold 5G Specs काफी दमदार लगते हैं। अमेजन पर बताए गए लावा बोल्ड 5जी के स्पेक्स बजट सेगमेंट में लोगों को मदहोश कर सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें 16GB RAM का विकल्प दिया है। इसमें 8GB की वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है। इसके साथ 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन है।

स्पेक्सलावा बोल्ड 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज16GB-128GB
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा64MP
सेल्फी कैमरा16MP

लावा बोल्ड 5जी में धूम मचाएगी 120Hz की रिफ्रेश रेट

दमदार Lava Bold 5G फोन में 6.67 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। Amazon पर दी गई Lava Bold 5G Specs के मुताबिक, इसमें 16MP का पावरफुल सेल्फी कैमरा आता है। ऐसे में यह फोन बजट कैटेगरी में सेल्फी लवर्स की पहली पसंद बन सकता है। लावा बोल्ड 5जी के स्पेक्स के तहत इसमें 5000mAh की ताकतवर बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर आता है। अमेजन पर बताया गया है कि इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ एंडॉयड 14 ओएस का सपोर्ट मिलता है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट यूजर्स एक्सपीरियंस काफी बढ़िया कर सकती है। इसकी कीमत 10499 रुपये से शुरू होती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories