---Advertisement---

Microsoft AI: क्या Satya Nadella के एआई टूल से हेल्थकेयर सेक्टर में जल्द खत्म होगा डॉक्टरों का दबदबा? चार गुना बेहतर ढंग से सुलझाएंगे मुश्किल मेडिकल केस

Microsoft AI: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Satya Nadella ने दावा किया है कि माइक्रोसॉफ्ट एआई टूल अनुभवी डॉक्टरों की तुलना में चार गुना बेहतर ढंग से मुश्किल मेडिकल केसों का हल कर सकते हैं।

By: Amit Mahajan

On: मंगलवार, जुलाई 1, 2025 1:17 अपराह्न

Microsoft AI
Follow Us
---Advertisement---

Microsoft AI: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर ने अब लगभग सभी क्षेत्रों में अपने पैर पसाल लिए हैं। Artificial Intelligence ने हेल्थकेयर सेक्टर में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Satya Nadella ने माइक्रोसॉफ्ट एआई टूल की खास जानकारी शेयर की है। सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर हेल्थकेयर क्षेत्र में तहलका मचा दिया। दरअसल, सत्य नडेला ने दावा किया कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा एआई टूल बना लिया है, जो अनुभवी डॉक्टरों की तुलना में कठिन मेडिकल केसों को भी बेहतर ढंग से सुलझा सकता है।

Microsoft AI टूल अनुभवी डॉक्टर की तुलना में 4 गुना बेहतर

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मेडिकल सुपरइंटेलीजेंस की दिशा में अहम उपलब्धि की जानकारी शेयर की है। इसमें हेल्थेकेयर सेक्टर में Artificial Intelligence की मदद से माइक्रोसॉफ्ट एआई टूल की 2 उपलब्धियां शामिल हैं। Satya Nadella के मुताबिक, SDBench ने एक नया बेंचमार्क पेश किया है जो 304 NEJM मामलों को इंटरैक्टिव डायग्नोस्टिक सिमुलेशन में बदल देता है। सत्य नडेला ने बताया कि MAI-DxO एक ऑर्केस्ट्रेटर मॉडल है। यह वर्चुअल डॉक्टरों के पैनल का पालन करता है। यह एआई टूल लगभग 85.5 फीसदी की सटीकता के साथ किसी मेडिकल केस को सुलझा सकता है। यह Artificial Intelligence टूल किसी भी अनुभवी डॉक्टर की तुलना में 4 गुना बेहतर ढंग से किसी बीमारी का डायग्नोस्टिक करने में सक्षम है। इसके साथ इसके इस्तेमाल से इलाज की लागत में भी कमी आती है।

माइक्रोसॉफ्ट एआई लोगों को देगा बेहतर इलाज

Satya Nadella के मुताबिक, Microsoft AI टूल की प्रगति इस बात का खाका पेश
करती है कि कैसे Artificial Intelligence स्वास्थ्य क्षेत्र में सटीकता और एफिशियंसी प्रदान करने में मदद करता है। ऐसे में यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल हेल्थकेयर सेक्टर में धमाल मचा सकता है। सत्य नडेला ने आगे कहा कि हम इस नए एआई टूल के जरिए हेल्थकेयर क्षेत्र में भागीदारी देने और पूरे इकोसिस्टम के साथ मिलकर इन उपलब्धियों पर काम करने के लिए उत्साहित हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एआई खत्म कर देगा डॉक्टरों का दबदबा?

टेक कंपनी के मुताबिक, Microsoft AI टूल हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे कठिन मेडिकल मामलों को भी कम समय में सुलझा सकता है। जबकि कई अनुभवी डॉक्टरों को कठिन हेल्थकेयर मामलों को हल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, साल 2024 के आखिर में कंपनी ने हेल्थ सेक्टर में एक फोक्स्ड एआई टूल लॉन्च किया था। ऐसे में अब इसकी प्रगति काफी बढ़िया है। Artificial Intelligence की मदद से माइक्रोसॉफ्ट एआई टूल को तैयार किया गया है। ऐसे में सवाल है कि क्या माइक्रोसॉफ्ट एआई हेल्थकेयर सेक्टर में डॉक्टरों के दबदबे को समाप्त कर सकता है?

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Apple iPhone 18 Pro

जनवरी 17, 2026

Poco F7 5G

जनवरी 17, 2026

Redmi Note 15 Pro 5G

जनवरी 17, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 17, 2026

AI in Automotive

जनवरी 17, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 17, 2026