Moto Edge 70 Pro 5G: अमेरिकन मोबाइल कंपनी मोटरोला भारत में किफायती दाम में हाईटेक फीचर्स से लैस फोन को पेश करती है। यही वजह है कि, मोटो के अपकमिंग फोन्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। एक बार फिर से कंपनी एक नया मोबाइल लेकर आ रही है। मोटरोला एज 70 की सफलता के बाद इसका प्रो मॉडल आ रहा है। मोटरोला एज 70 प्रो की लॉन्चिंग, फीचर्स और कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसके लीक फीचर्स काफी चर्चा में बने हुए हैं।
Moto Edge 70 Pro 5G के संभावित कीमत
मोटो एज70 प्रो 5जी फोन की संभावित कीमत 30 से 35 हजार के आस-पास हो सकती है। अभी तक कंपनी ने इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
मोटरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का कैसा हो सकता है कैमरा?
मोटो एज70 प्रो फोन में कंपनी यूजर्स के लिए प्रीमियम कैमरा और फीचर्स दे सकती है। मोटरोला के इस फोन में 50 MP , 50 MP , 10 MP का ट्रिपल रियर कैमरा OIS के साथ मिल सकता है। ये 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें
50 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है ।
मोटो एज70 प्रो फोन की संभावित बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले
मोटरोला अपने इस खास फोन में Snapdragon 8s Gen 4 या Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर दे सकती है। इसमें Android v15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इसमें 6.7 इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है। इसमें 8 GB की रैम और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है। मोटरोला के इस फोन में 6500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जर दे सकती है। इसके साथ ही 15W का वायरलेस चार्जर मिल सकता है। ये 5W की पावर को शेयर कर सकता है।






