गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमटेकMoto Razr Fold: आ गया तूफानी फोल्डेबल फोन, व्लॉगर्स की आएगी मौज,...

Moto Razr Fold: आ गया तूफानी फोल्डेबल फोन, व्लॉगर्स की आएगी मौज, शक्तिशाली ट्रिपल कैमरा बदल देगा पूरा एक्सपीरियंस; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Moto Razr Fold: बुधवार को सीईएस यानी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2026 के दौरान फोन निर्माता मोटोरोला ने अपना नया फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर फोल्ड अनवील किया। कंपनी ने इस फोल्डेबल मोबाइल में लुभावना डिजाइन ही नहीं, बल्कि कई सारे पावरफुल फीचर्स भी जोड़े हैं, जिसे जानकर आपका इसे खरीदने का मन हो सकता है। इस फोन में मोटो पेन अल्ट्रा स्टाइलस इनपुट को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें ऑन डिवाइस एआई फीचर्स भी रखे गए हैं। ऐसे में अगर आप व्लॉगर हैं, तो आपके लिए यह डिवाइस काफी काम का साबित हो सकता है।

Moto Razr Fold की कीमत और अवेलेबिलिटी कब तक?

कंपनी ने मोटोरोला रेजर फोल्ड को फिलहाल अनवील किया है। इस दौरान इस फोल्डेबल मोबाइल के कई फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन में पैंटोन ब्लैकेन्ड ब्लू और पैंटोन लिली व्हाइट कलर्स का विकल्प मिल सकता है। फोल्डेबल मोबाइल का प्राइस और उपलब्धता और अन्य सभी फीचर्स की जानकारी साल के अंत तक सामने आ सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और सेल डेट पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

मोटोरोला रेजर फोल्ड में मिलता है आलीशान कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने बताया है कि मोटोरोला रेजर फोल्ड की बाहरी स्क्रीन 6.6 इंच की बढ़िया डिस्प्ले रखी गई है। फोल्डेबल फोन के अंदर की स्क्रीन 8.1 इंच की 2K रिजॉल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में कर्व्ड एजेस और हिंजी फ्रेम जोड़ा गया है। ऐसे में डिवाइस को शानदार मजबूती मिलती है। कंपनी ने इसमें आगे की तरफ, बीच में पंच होल कटआउट कैमरा रखे गए हैं। फोन खोलने पर बड़ी डिस्प्ले में 20एमपी का सेल्फी कैमरा और डिवाइस के बाहरी स्क्रीन पर 32एमपी का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है।

इसके अलावा, डिवाइस के बैक पैनल पर 50एमपी के तीन कैमरा देखने को मिलते हैं। इसमें सोनी सेंसर के साथ 50एमपी का प्राइरी कैमरा, 50एमपी लैंडस्कैप और अपशॉट्स के साथ अल्ट्रावाइड सेंसर और 50एमपी का टेलीफोटो कैमरा 3 गुना जूम क्षमता के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें डॉल्बी विजन और सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी शामिल किया गया है। इसकी बैटरी, प्रोसेसर और अन्य खूबियों की जानकारी आने वाले समय में सामने आ सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके सभी स्पेक्स रिवील नहीं किए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories